ETV Bharat / sports

WATCH: विराट कोहली जिंदाबाद! पाकिस्तान में लगे कोहली और आरसीबी के नारे, कराची में बजा भारत का डंका - VIRAT KOHLI FANS IN PAKISTAN

पाकिस्तान विराट कोहली जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा है. विराट के पाकिस्तानी फैंस ने कराची में उनके नाम के जोर-जोर से नारे लगाए हैं.

Virat Kohli
विराट कोहली (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 15, 2025, 10:35 AM IST

Updated : Feb 15, 2025, 12:22 PM IST

नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत में अब सिर्फ 4 दिन बाकी है. पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाला यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू हो जाएगा. भारतीय क्रिकेट टीम दुबई में अपने सारे मैच खेलने वाली है. ऐसे में भारत के खिलाड़ियों को पाकिस्तानी फैंस उनके देश में खेलते हुए देख नहीं पाएंगे. पर उससे पहले पाकिस्तान में कुछ ऐसा नजारा देखने के लिए मिला, जो भारत के हर एक फैन को दंग कर देगा.

पाकिस्तान में लगे कोहली-कोहली के नारे
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज से वायरल हो रहा है. यह वीडियो पाकिस्तान के कराची स्टेडियम के बाहर का है, जहां पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बीती रात को न्यूजीलैंड के साथ ट्राई सीरीज का फाइनल मैच खेला था. वीडियो में एक फैंस अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं और स्टेडियम में बाहर कोहली-कोहली के नारे लगा रहे हैं.

इस दौरान वहां मौजूद फैंन आरसीबी-आरसीबी के नारे भी लगा रहे हैं. इस दौरान कई पाकिस्तानी फैंस विराट कोहली को अपना फेवरेट बता रहे हैं, तो कई एका-दुक्का फैन बाबर आजम का नाम ले रहे हैं. इन सभी के बीच एक पाकिस्तान फैन, जो अपना नाम करण बता रहा है. वह विराट कोहली का खुद को बड़ा फैन बता रहा है.

पाकिस्तान में गूंजा विराट कोहली जिंदाबाद
करण नाम का युवक, विराट कोहली जिंदाबाद के नारे लगा रहा है. यह फैन कह रहा है कि मेरा नाम करण है, लोग मुझे भी विराट कोहली बुलाते हैं. इसके साथ ही वहां मौजूद फैंस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की विराट कोहली की टीम आरसीबी को भी जबरदस्त समर्थन देते हुए नजर आ रहे हैं.

पाकिस्तान के कराची से सामने आए इस वीडियो में विराट कोहली के पाकिस्तान फैंस का जबरा अंदाज देखने को मिल रहा है. लेकिन यह फैंस कहीं न कहीं मायूस भी होंगे कि वह विराट कोहली को पाकिस्तान में खेलते हुए नहीं देख पाएंगे. क्योंकि विराट ने जब से अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की है, वह कभी पाकिस्तान में क्रिकेट नहीं खेले हैं, जबकि पाकिस्तान में उनके फैंस की संख्या काफी ज्यादा है.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से करने वाला है, जहां वह बांग्लादेश के साथ भिड़ेगा. इसके बाद 23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान की टक्कर होगी. 2 मार्च को टीम इंडिया न्यूजीलैंड के साथ अपना अंतिम लीग मैच खेलती हुई नजर आएगी.

ये खबर भी पढ़ें : बाबर आजम ने रचा इतिहास, विराट कोहली को पीछे छोड़ बने नंबर 1

नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत में अब सिर्फ 4 दिन बाकी है. पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाला यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू हो जाएगा. भारतीय क्रिकेट टीम दुबई में अपने सारे मैच खेलने वाली है. ऐसे में भारत के खिलाड़ियों को पाकिस्तानी फैंस उनके देश में खेलते हुए देख नहीं पाएंगे. पर उससे पहले पाकिस्तान में कुछ ऐसा नजारा देखने के लिए मिला, जो भारत के हर एक फैन को दंग कर देगा.

पाकिस्तान में लगे कोहली-कोहली के नारे
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज से वायरल हो रहा है. यह वीडियो पाकिस्तान के कराची स्टेडियम के बाहर का है, जहां पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बीती रात को न्यूजीलैंड के साथ ट्राई सीरीज का फाइनल मैच खेला था. वीडियो में एक फैंस अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं और स्टेडियम में बाहर कोहली-कोहली के नारे लगा रहे हैं.

इस दौरान वहां मौजूद फैंन आरसीबी-आरसीबी के नारे भी लगा रहे हैं. इस दौरान कई पाकिस्तानी फैंस विराट कोहली को अपना फेवरेट बता रहे हैं, तो कई एका-दुक्का फैन बाबर आजम का नाम ले रहे हैं. इन सभी के बीच एक पाकिस्तान फैन, जो अपना नाम करण बता रहा है. वह विराट कोहली का खुद को बड़ा फैन बता रहा है.

पाकिस्तान में गूंजा विराट कोहली जिंदाबाद
करण नाम का युवक, विराट कोहली जिंदाबाद के नारे लगा रहा है. यह फैन कह रहा है कि मेरा नाम करण है, लोग मुझे भी विराट कोहली बुलाते हैं. इसके साथ ही वहां मौजूद फैंस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की विराट कोहली की टीम आरसीबी को भी जबरदस्त समर्थन देते हुए नजर आ रहे हैं.

पाकिस्तान के कराची से सामने आए इस वीडियो में विराट कोहली के पाकिस्तान फैंस का जबरा अंदाज देखने को मिल रहा है. लेकिन यह फैंस कहीं न कहीं मायूस भी होंगे कि वह विराट कोहली को पाकिस्तान में खेलते हुए नहीं देख पाएंगे. क्योंकि विराट ने जब से अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की है, वह कभी पाकिस्तान में क्रिकेट नहीं खेले हैं, जबकि पाकिस्तान में उनके फैंस की संख्या काफी ज्यादा है.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से करने वाला है, जहां वह बांग्लादेश के साथ भिड़ेगा. इसके बाद 23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान की टक्कर होगी. 2 मार्च को टीम इंडिया न्यूजीलैंड के साथ अपना अंतिम लीग मैच खेलती हुई नजर आएगी.

ये खबर भी पढ़ें : बाबर आजम ने रचा इतिहास, विराट कोहली को पीछे छोड़ बने नंबर 1
Last Updated : Feb 15, 2025, 12:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.