ETV Bharat / state

MCD में बहुमत खो चुकी आम आदमी पार्टी, नैतिकता पर इस्तीफा दें महापौर: सरदार राजा इकबाल सिंह - BJP MAYOR IN MCD

दिल्ली नगर निगम में भी जल्द बनेगी भाजपा की सरकार, नेता प्रतिपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह ने किया दावा

MCD में बहुमत खो चुकी आम आदमी पार्टी: सरदार राजा इकबाल सिंह
MCD में बहुमत खो चुकी आम आदमी पार्टी: सरदार राजा इकबाल सिंह (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 15, 2025, 7:58 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष व पूर्व महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह ने महापौर महेश कुमार से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा मांगा है. उन्होंने कहा कि विधानसभा में जनमत खो चुकी आम आदमी पार्टी अब नगर निगम सदन में भी विश्वासमत खो चुकी है.

भाजपा के पार्षदों की संख्या 116 हो गई है. वहीं, आम आदमी पार्टी के पास पार्षदों की संख्या 114 ही बची है. ऐसे में सदन में संख्याबल न होने पर महापौर को पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. वह नैतिकता के तौर पर इस्तीफा दें. नेता विपक्ष राजा इकबाल सिंह ने कहा कि भाजपा अब जनहित के मुद्दों को उठाना जारी रखेगी. साथ ही अब जब आप का संख्या बल निगम में कम है तो अब उनकी मनमर्जी भी नहीं चल सकेंगी.

आम आदमी पार्टी की सरकार में महापौर ने अपना अड़ियल रवैया अपनाते हुए अपने विवेकाधिकार फंड को 500 करोड़ तक कर दिया था और उद्यान से लेकर सड़क और पार्कों की मरम्मत के लिए विभिन्न मदों में होने वाला फंड शून्य कर दिया था. इसके परिणाम स्वरूप पूरी तरह से विकास कार्य ठप हो गए थे. राजा इकबाल सिंह ने कहा कि निगम में जब भी भाजपा को सेवा का मौका मिलेगा, आप सरकार द्वारा रोके गए कार्य भाजपा की सरकार पूरा करेगी. दिल्ली में आने वाले दिनों में तीन इंजन की सरकार होगी.

मेयर बनने का रास्ता लगभग साफ: अप्रैल में मेयर चुनाव तक और भी आम आदमी पार्टी के पार्षद भाजपा में शामिल हो सकते हैं. अगर कांग्रेस के सभी 8 पार्षद आम आदमी पार्टी को भी वोट कर दें तो भी उनका संख्या बल 125 ही पहुंचेगा. ऐसे में भाजपा का मेयर बनने का रास्ता लगभग साफ हो सकता है.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली नगर निगम में AAP को लगा बड़ा झटका, तीन पार्षद हुए भाजपा में शामिल
  2. AAP पार्षद के अपहरण के दावे के दो घंटे बाद वापस लौटे रामचंद्र, बोले- मुझे CBI और ED की धमकी दी गई...
  3. 'CM साहब सपने में आए थे, बोले-सिसोदिया से मिलो और जनता के लिए काम करो', BJP छोड़ दोबारा AAP में लौटे पार्षद रामचंद्र
  4. दिल्ली नगर निगम में AAP को लगा बड़ा झटका, पार्षद रामचंद्र प्रसाद फिर से BJP में शामिल

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष व पूर्व महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह ने महापौर महेश कुमार से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा मांगा है. उन्होंने कहा कि विधानसभा में जनमत खो चुकी आम आदमी पार्टी अब नगर निगम सदन में भी विश्वासमत खो चुकी है.

भाजपा के पार्षदों की संख्या 116 हो गई है. वहीं, आम आदमी पार्टी के पास पार्षदों की संख्या 114 ही बची है. ऐसे में सदन में संख्याबल न होने पर महापौर को पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. वह नैतिकता के तौर पर इस्तीफा दें. नेता विपक्ष राजा इकबाल सिंह ने कहा कि भाजपा अब जनहित के मुद्दों को उठाना जारी रखेगी. साथ ही अब जब आप का संख्या बल निगम में कम है तो अब उनकी मनमर्जी भी नहीं चल सकेंगी.

आम आदमी पार्टी की सरकार में महापौर ने अपना अड़ियल रवैया अपनाते हुए अपने विवेकाधिकार फंड को 500 करोड़ तक कर दिया था और उद्यान से लेकर सड़क और पार्कों की मरम्मत के लिए विभिन्न मदों में होने वाला फंड शून्य कर दिया था. इसके परिणाम स्वरूप पूरी तरह से विकास कार्य ठप हो गए थे. राजा इकबाल सिंह ने कहा कि निगम में जब भी भाजपा को सेवा का मौका मिलेगा, आप सरकार द्वारा रोके गए कार्य भाजपा की सरकार पूरा करेगी. दिल्ली में आने वाले दिनों में तीन इंजन की सरकार होगी.

मेयर बनने का रास्ता लगभग साफ: अप्रैल में मेयर चुनाव तक और भी आम आदमी पार्टी के पार्षद भाजपा में शामिल हो सकते हैं. अगर कांग्रेस के सभी 8 पार्षद आम आदमी पार्टी को भी वोट कर दें तो भी उनका संख्या बल 125 ही पहुंचेगा. ऐसे में भाजपा का मेयर बनने का रास्ता लगभग साफ हो सकता है.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली नगर निगम में AAP को लगा बड़ा झटका, तीन पार्षद हुए भाजपा में शामिल
  2. AAP पार्षद के अपहरण के दावे के दो घंटे बाद वापस लौटे रामचंद्र, बोले- मुझे CBI और ED की धमकी दी गई...
  3. 'CM साहब सपने में आए थे, बोले-सिसोदिया से मिलो और जनता के लिए काम करो', BJP छोड़ दोबारा AAP में लौटे पार्षद रामचंद्र
  4. दिल्ली नगर निगम में AAP को लगा बड़ा झटका, पार्षद रामचंद्र प्रसाद फिर से BJP में शामिल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.