हैदराबाद: बीते साल हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 से धमाका करने वाले डायरेक्टर अमर कौशिक अपनी अगली फिल्म चामुंडा पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म के लिए उन्होंने शाहरुख खान और आलिया भट्ट को चुना था. शाहरुख खान के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान ने फिल्म चामुंडा को करने से मना कर दिया है. हालांकि अभी फिल्म का एलान नहीं हुआ है और ना ही इसकी स्टारकास्ट का खुलासा हुआ है, लेकिन इस बात की चर्चा है कि शाहरुख और अमर कौशिक हॉरर कॉमेडी फिल्म करने जा रहे थे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान ने अब इस फिल्म को करने से मना कर दिया है. शाहरुख खान और आलिया भट्ट की जोड़ी वाली हॉरर कॉमेडी फिल्म अब पेंडिंग हो गई है. कहा जा रहा है कि शाहरुख खान और स्त्री 2 के मेकर्स के बीच किसी को बात को लेकर सहमति नहीं हो पा रही है. ऐसे में कहा जा रहा है कि फिल्म पर ताला लग गया है. मडौक फिल्म प्रोडक्शंस हाउस इस फिल्म को शाहरुख खान और आलिया भट्ट के साथ करना चाहता था, लेकिन अब रिपोर्ट्स की मानें तो अब यह फिल्म बनती नहीं दिख रही है.
कहा जा रहा है कि शाहरुख खान इस जोनर की फिल्मों में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. शाहरुख खान को लेकर कहा जा रहा है कि वह अमर कौशिक से इस फिल्म के प्लॉट पर कुछ बदलाव चाहते हैं. ऐसे में शाहरुखा इस फिल्म कि किसी और एंगल से बनाने के मूड में हैं. खैर, अभी चामुंडा पर ऑफिशियल कुछ भी एलान नहीं हुआ है. ऐसे में इस फिल्म पर लोगों के मेकर्स की प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा. शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म किंग पर काम कर रहे हैं. किंग में अभिषेक बच्चन और सुहाना खान भी होंगे. फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष के हाथ में हैं.