ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो, बलौदाबाजार पुलिस ने की ये कार्रवाई - BALODABAZAR CRIME

बलौदाबाजार और भाटापारा पुलिस ने क्राइम रोकने नए साल पर बड़ी कार्रवाई की.

Balodabazar Crime
बलौदाबाजार और भाटापारा पुलिस (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 11, 2025, 1:17 PM IST

बलौदाबाजार: सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट कर समाज में खौफ और आतंक फैलाने वाले आरोपियों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने शुक्रवार को ऐसे 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ अपनी तस्वीरें अपलोड करते थे. इनमें से कुछ आरोपी नाबालिग है. इन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

बलौदाबाजार पुलिस ने इन आरोपियों को पकड़ा: गिरफ्तार किए गए आरोपियों में भाटापारा शहर, ग्रामीण इलाकों और बलौदाबाजार के विभिन्न क्षेत्रों के निवासी हैं. इनमें से कुछ आरोपी युवक हैं, जिनकी उम्र 18 से 25 साल के बीच है, जबकि तीन आरोपी नाबालिग हैं.

Balodabazar Crime
इलाके में चाकू लेकर घूमने वाले गिरफ्तार (ETV Bharat Chhattisgarh)

आरोपियों तक कैसे पहुंची पुलिस: पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ युवक धारदार हथियार जैसे चाकू, छुरी और अन्य उपकरण लेकर इलाके में घूम रहे हैं. इसके अलावा हथियारों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी तस्वीरें भी अपलोड कर रहे हैं. इन तस्वीरों के जरिए वे समाज में डर और आतंक भी फैला रहे थे. सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. शुक्रवार को बलौदाबाजार और भाटापारा पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया और 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया.

Balodabazar Crime
सोशल मीडिया के चाकू के साथ फोटो शेयर करने वाले गिरफ्तार (ETV Bharat Chhattisgarh)

गिरफ्तार आरोपियों में शामिल मुख्य नाम:

ईश्वर यादव (21)
भूपेंद्र यादव (18)
मौसम महिलागें (19)
राकेश यादव (25)
योगेश्वर बंजारे (21)
कमल बंजारे (20)
शुभम यादव (22)
भानु वर्मा (18)
विनोद कोसले (19)

इसके अलावा तीन नाबालिग को भी पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस ने इन सभी आरोपियों से पूछताछ की और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की योजना बनाई.

Balodabazar Crime
बलौदाबाजार पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा (ETV Bharat Chhattisgarh)

पूछताछ में खुलासा: पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की, तो उन्होंने यह स्वीकार किया कि वे धारदार हथियार जैसे चाकू और छुरी रखते थे और उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते थे. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे इन हथियारों के साथ अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर डालकर अपनी शख्सियत और ताकत का एहसास कराते थे. आरोपियों ने यह भी माना कि उनका उद्देश्य समाज में डर और भय फैलाना था, ताकि उन्हें ‘हीरो’ के रूप में देखा जाए.

युवाओं से एसपी की अपील: पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के अभियानों का उद्देश्य समाज में शांति और सुरक्षा बनाए रखना है. उनका यह भी कहना था कि पुलिस भविष्य में ऐसे मामलों में और भी कड़ी कार्रवाई करेगी. एसपी अग्रवाल ने युवाओं से अपील की कि वे इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों से दूर रहें और सोशल मीडिया का इस्तेमाल जिम्मेदारी से करें. इन सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है, जो हथियार रखने और चलाने से संबंधित कानून है. सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है.

दुर्ग रेलवे स्टेशन में ट्रेन की एसी बोगी में लगी आग
मुंगेली प्लांट एक्सीडेंट: 40 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद राखड़ के मलबे में फंसे 3 शव निकाले, प्लांट के अधिकारियों पर FIR
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर पुलिस में भर्ती जल्द, हाउसिंग कॉलोनी भी बनेगी

बलौदाबाजार: सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट कर समाज में खौफ और आतंक फैलाने वाले आरोपियों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने शुक्रवार को ऐसे 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ अपनी तस्वीरें अपलोड करते थे. इनमें से कुछ आरोपी नाबालिग है. इन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

बलौदाबाजार पुलिस ने इन आरोपियों को पकड़ा: गिरफ्तार किए गए आरोपियों में भाटापारा शहर, ग्रामीण इलाकों और बलौदाबाजार के विभिन्न क्षेत्रों के निवासी हैं. इनमें से कुछ आरोपी युवक हैं, जिनकी उम्र 18 से 25 साल के बीच है, जबकि तीन आरोपी नाबालिग हैं.

Balodabazar Crime
इलाके में चाकू लेकर घूमने वाले गिरफ्तार (ETV Bharat Chhattisgarh)

आरोपियों तक कैसे पहुंची पुलिस: पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ युवक धारदार हथियार जैसे चाकू, छुरी और अन्य उपकरण लेकर इलाके में घूम रहे हैं. इसके अलावा हथियारों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी तस्वीरें भी अपलोड कर रहे हैं. इन तस्वीरों के जरिए वे समाज में डर और आतंक भी फैला रहे थे. सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. शुक्रवार को बलौदाबाजार और भाटापारा पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया और 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया.

Balodabazar Crime
सोशल मीडिया के चाकू के साथ फोटो शेयर करने वाले गिरफ्तार (ETV Bharat Chhattisgarh)

गिरफ्तार आरोपियों में शामिल मुख्य नाम:

ईश्वर यादव (21)
भूपेंद्र यादव (18)
मौसम महिलागें (19)
राकेश यादव (25)
योगेश्वर बंजारे (21)
कमल बंजारे (20)
शुभम यादव (22)
भानु वर्मा (18)
विनोद कोसले (19)

इसके अलावा तीन नाबालिग को भी पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस ने इन सभी आरोपियों से पूछताछ की और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की योजना बनाई.

Balodabazar Crime
बलौदाबाजार पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा (ETV Bharat Chhattisgarh)

पूछताछ में खुलासा: पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की, तो उन्होंने यह स्वीकार किया कि वे धारदार हथियार जैसे चाकू और छुरी रखते थे और उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते थे. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे इन हथियारों के साथ अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर डालकर अपनी शख्सियत और ताकत का एहसास कराते थे. आरोपियों ने यह भी माना कि उनका उद्देश्य समाज में डर और भय फैलाना था, ताकि उन्हें ‘हीरो’ के रूप में देखा जाए.

युवाओं से एसपी की अपील: पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के अभियानों का उद्देश्य समाज में शांति और सुरक्षा बनाए रखना है. उनका यह भी कहना था कि पुलिस भविष्य में ऐसे मामलों में और भी कड़ी कार्रवाई करेगी. एसपी अग्रवाल ने युवाओं से अपील की कि वे इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों से दूर रहें और सोशल मीडिया का इस्तेमाल जिम्मेदारी से करें. इन सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है, जो हथियार रखने और चलाने से संबंधित कानून है. सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है.

दुर्ग रेलवे स्टेशन में ट्रेन की एसी बोगी में लगी आग
मुंगेली प्लांट एक्सीडेंट: 40 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद राखड़ के मलबे में फंसे 3 शव निकाले, प्लांट के अधिकारियों पर FIR
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर पुलिस में भर्ती जल्द, हाउसिंग कॉलोनी भी बनेगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.