कोटा.पुलिस ने शहर में स्पा सेंटरों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. अब तक पुलिस आधा दर्जन से ज्यादा स्पा सेंटर पर कार्रवाई कर चुकी है. इन स्पा सेटरों पर अनैतिक कार्य होने के चलते कई युवकों और युवतियों को गिरफ्तार भी किया गया है. गुरुवार को 80 फीट रोड स्थित 2 स्पा पार्लरों पर पुलिस ने छापा मारा, जहां पर अनैतिक कार्य होने का मामला सामने आया. पुलिस ने 7 युवतियों और तीन युवकों को गिरफ्तार किया है.
बोरखेड़ा थाने के हेड कांस्टेबल द्वारका लाल का कहना है कि एसपी सिटी के आदेश पर स्पा पार्लरों पर अनैतिक गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है. आज पुलिस की टीम ने बोरखेड़ा 80 फीट रोड पर दो स्पा पार्लरों पर दबिश दी, यहां से पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी को न्यायालय में पेश किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार की गई युवतियों और युवकों को पाबंद भी किया गया है. इन युवकों में कुछ ग्राहक और कुछ संचालक शामिल हैं.