नई दिल्ली: श्रीलंकाई स्पिनर महीश तीक्षणा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में हैट्रिक लेकर चारों ओर अपने नाम का ढंका मचा दिया है. तीक्षणा ने तहलका मचाते हुए यह काम दो ओवर में किया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत धमाकेदार रही. हालांकि इसके बाद महीश तीक्षणा की दमदार गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका ने मैच में जोरदार वापसी की. वह एकदिवसीय मैच में हैट्रिक लेने वाले सातवें श्रीलंकाई खिलाड़ी बन गए, जबकि 2025 में हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी भी बने है.
महीश तीक्षणा ने हैट्रिक कैसे बनाई?
दरअसल, श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे बारिश के कारण 37-37 ओवर का खेला जा रहा है. इसमें तीक्षणा ने 35वें और 37वें ओवर में अपनी हैट्रिक पूरी कर ली. उन्होंने 35वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर दो विकेट लिए और 37वें ओवर की पहली गेंद पर एक और विकेट लेकर अपनी हैट्रिक पूरी की. यह तीक्षणा की वनडे करियर की पहली हैट्रिक है.
कौन-कौन से बल्लेबाज बने तीक्षणा का शिकार
महीश तीक्षणा की हैट्रिक में कैच आउट होने वाले पहले बल्लेबाज न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सेंटनर थे, जो 15 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट हुए. 34.5 गेंदों में सैंटनर का विकेट लेने के बाद उन्होंने 34.6 गेंदों में नाथन स्मिथ को भी आउट कर दिया. इन दो विकेटों के बाद उन्हें हैट्रिक के लिए अगले ओवर का इंतजार करना पड़ा. हालांकि इस इंतजार का फल मीठा साबित हुआ. अगले ही ओवर में उन्होंने पहली ही गेंद पर मैट हेनरी को आउट करके अपनी हैट्रिक पूरी कर ली.
#MaheeshTheekshana's hat-trick restricts the #Blackcaps to 255/9. 💥#DidYouKnow: He is the 7️⃣th player from 🇱🇰 to take an #ODI hat-trick! 👏#SonySportsNetwork #NZvSL pic.twitter.com/TiWTn2BdIW
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) January 8, 2025
तीक्षणा ने मैच में 44 रन देकर 4 विकेट लिए
हैट्रिक के साथ ही महीश तीक्षणा ने दूसरे वनडे मैच में 8 ओवर में 44 रन देकर कुल 4 विकेट लिए. उन्होंने मार्क चैपमैन का दूसरा विकेट लिया जो 52 गेंदों पर 62 रन बनाकर आउट हुए. मार्क चैपमैन ने कीवी टीम के लिए अपने वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक लगाते हुए रचिन रवींद्र के साथ शतकीय साझेदारी भी की. रचिन रवींद्र ने 63 गेंदों पर 79 रन बनाए, जो उनके वनडे करियर का चौथा अर्धशतक था.
Maheesh Theekshana Hat-Trick Against New Zealand IN 2nd ODI #maheeshtheekshana #srilanka pic.twitter.com/ytKenCEoUN
— NEERAJ HK (@HkNeeraj) January 8, 2025
इन दोनों बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए तेजी से रनों की बदौलत कीवी टीम 37 ओवर में 9 विकेट खोकर 255 रन बनाने में सफल रही. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम अब तक 15.6 ओवर में 79 रनों पर 5 विकेट गंवा चुकी है.