ETV Bharat / state

दिल्ली में बाइक सवार मामा-भांजा गीता कॉलोनी फ्लाईओवर से नीचे गिरे, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर - TWO BIKE RIDERS FELL FROM FLYOVER

दिल्ली में मामा-भांजा की फ्लाईओवर से गिरने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है मृतक घायल का मामा लगता था.

मामा-भांजा फ्लाईओवर से नीचे गिरे, एक की मौत
मामा-भांजा फ्लाईओवर से नीचे गिरे, एक की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 24, 2025, 9:45 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में रविवार को दो बाइक सवार गीता कॉलोनी फ्लाईओवर से नीचे गिर गए. आसपास मौजूद लोगों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान 30 वर्षीय सोनू के रूप में हुई है. वह दिल्ली के भागीरथी विहार का रहने वाला था. वहीं घायल का नाम भी सोनू है, जिसकी उम्र 27 साल है और वह सरिता विहार का रहने वाला है.

पूर्वी दिल्ली के डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि रविवार को पुलिस को गीता कॉलोनी फ्लाईओवर से दो बाइक सवारों के नीचे गिरने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची. हालांकि तब तक लोगों ने दोनों को हेडगेवार अस्पताल में भर्ती करा दिया था. मौके से पुलिस को वह बाइक बरामद हुई, जिससे वे फ्लाईओवर से नीचे आ गिरे थे.

इसके बाद पुलिस हेडगेवार अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. पूछताछ में पता चला कि दोनों मामा-भांजे हैं, जिसमें से मामा की मौत हो गई. वह दोनों भागीरथी विहार से सरिता विहार जा रहे थे. इसी दौरान बाइक से नियंत्रण खोने पर दोनों फ्लाईओवर से नीचे आ गिरे. पुलिस ने बताया कि घायल नोएडा के एक निजी विश्वविद्यालय में स्वीपर के पद पर कार्यरत है, जबकि मृतक सोनू गाजियाबाद में जींस फैक्ट्री में काम करता था.

नई दिल्ली: दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में रविवार को दो बाइक सवार गीता कॉलोनी फ्लाईओवर से नीचे गिर गए. आसपास मौजूद लोगों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान 30 वर्षीय सोनू के रूप में हुई है. वह दिल्ली के भागीरथी विहार का रहने वाला था. वहीं घायल का नाम भी सोनू है, जिसकी उम्र 27 साल है और वह सरिता विहार का रहने वाला है.

पूर्वी दिल्ली के डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि रविवार को पुलिस को गीता कॉलोनी फ्लाईओवर से दो बाइक सवारों के नीचे गिरने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची. हालांकि तब तक लोगों ने दोनों को हेडगेवार अस्पताल में भर्ती करा दिया था. मौके से पुलिस को वह बाइक बरामद हुई, जिससे वे फ्लाईओवर से नीचे आ गिरे थे.

इसके बाद पुलिस हेडगेवार अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. पूछताछ में पता चला कि दोनों मामा-भांजे हैं, जिसमें से मामा की मौत हो गई. वह दोनों भागीरथी विहार से सरिता विहार जा रहे थे. इसी दौरान बाइक से नियंत्रण खोने पर दोनों फ्लाईओवर से नीचे आ गिरे. पुलिस ने बताया कि घायल नोएडा के एक निजी विश्वविद्यालय में स्वीपर के पद पर कार्यरत है, जबकि मृतक सोनू गाजियाबाद में जींस फैक्ट्री में काम करता था.

यह भी पढ़ें-

दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में एक मंदिर में लगी आग, पुजारी की मौत

दिल्ली में नाबालिग कार चालक ने डेढ़ वर्षीय बच्चों को रौंदा, मौके पर हुई मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.