हकुबा: जापान में सागर तट पर तेज ठंड हवा के चलते बर्फबारी जारी है. इस बीच मौसम एजेंसी ने सोमवार को दो हफ्ते से जारी बर्फबारी और हिमस्खलन को लेकर चेतावनी जारी की. कुछ जगहों पर बर्फबारी को लेकर यही स्थिति बरकरार रहने का अनुमान है.
मौसम एजेंसी ने कहा कि कुछ जगहों पर दो सप्ताह से जारी भारी बर्फबारी का दौर अभी जारी रहने का अनुमान है. साथ ही, लोगों को हिमस्खलन और बर्फीली सड़कों से सावधान रहने की चेतावनी दी है. जापान सागर के सामने स्थित इलाकों में हर वर्ष भारी बर्फबारी होती है. इन इलाकों में कई बड़े स्की रिसॉर्ट हैं, जो विदेशों से पर्यटकों की बढ़ती संख्या को आकर्षित करते हैं. लेकिन इस महीने कई शहरों में रिकॉर्ड बर्फबारी हुई, जिससे यातायात बाधित हुआ है और मौतें भी हुई.
जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) ने सोमवार को कहा कि निगाटा, इशिकावा और नागानो प्रान्तों के साथ-साथ हिरोशिमा और शिमाने प्रान्तों सहित कुछ पश्चिमी क्षेत्रों में और अधिक बर्फबारी की उम्मीद है. एजेंसी ने लोगों को उन क्षेत्रों में हिमस्खलन, बर्फीली सड़कें और पानी के पाइपों के जमने के प्रति सतर्क रहने की चेतावनी भी दी है. जेएमए के अनुसार सोमवार को उत्तरी आओमोरी शहर में पांच मीटर (16 फीट) बर्फबारी दर्ज की गई, निगाटा के उओनुमा में 3.81 मीटर और फुकुशिमा प्रान्त के ताडामी में 3.13 मीटर बर्फबारी दर्ज की गई.