नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी में हुई भारत-पाकिस्तान की टक्कर में बीते रविवार दुबई में टीम इंडिया ने बाजी मारी. इस जीत में विराट कोहली ने शतक लगाया, श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक जड़ा और कुलदीप यादव ने 3 विकेट चटकाए, लेकिन इस मैच की हाईलाइट विराट का शतक लगा. उन्होंने फॉर्म में वापसी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ दिया.
इस मैच के बाद विराट कोहली के आउट ऑफ फॉर्म रहने को लेकर श्रेयस अय्यर से सवाल पूछा गया. तो अय्यर ने कुछ ऐसा जवाब दिया, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. श्रेयस अय्यर ने खुलासा किया कि कोहली पर्दे के पीछे किस तरह की मेहनत कर रहे हैं. कोहली मेहनत सभी को प्रेरणा देती है.
विराट को लेकर अय्यर ने बोली बड़ी बात
अय्यर ने कहा, 'मुझे याद है कि कल वह (विराट) अभ्यास सत्र के लिए हमसे लगभग एक घंटा पहले आ गए थे. उन्होंने कुछ गेंदें खेलीं. वह हमेशा की तरह ही शानदार दिखे. यह उनकी मानसिकता है, जो उन्होंने पिछले कई सालों से अपनाई है. वह हमेशा रन बनाने के लिए भूखे रहते हैं. इसलिए, ईमानदारी से कहूं तो मुझे कभी नहीं लगता कि वह रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं'.
Fifty partnership 🆙
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
Virat Kohli 🤝 Shreyas Iyer#TeamIndia 84 runs away from victory
Live ▶️ https://t.co/llR6bWyvZN#PAKvIND | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/mB32loXcoO
इस मैच में अय्यर ने पाकिस्तान के खिलाफ विराट के साथ क्रीज पर काफी समय बिताया और तीसरे विकेट के लिए 114 रन जोड़े. यह साझेदारी भारत के रन चेज में महत्वपूर्ण साबित हुई. इससे पहले भी कई मौकों पर विराट और अय्यर टीम इंडिया के लिए इसी तरह की साझेदारियां कर चुके हैं.
𝟏𝟎𝟐 𝐌𝐄𝐓𝐄𝐑𝐒 𝐌𝐀𝐗𝐈𝐌𝐔𝐌 🚀
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 23, 2025
Shreyas Iyer punishes Salman Agha with a massive hit, sending the ball soaring for a gigantic six into the stands! 🤯#ChampionsTrophyOnJioStar 👉 🇮🇳 🆚 🇵🇰 #INDvPAK | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 2 & Sports… pic.twitter.com/n3fs3HMZlN
इस मैच में अय्यर ने 67 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 56 रन बनाए, जबकि विराट कोहली ने 111 गेंदों में 7 चौकों के साथ 100 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी और अपनी टीम को टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचा दिया. पाकिस्तान के 242 रनों के लक्ष्य को भारत ने 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया.