नई दिल्ली: देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल अपने सस्ते रिचार्ज प्लान के लिए जानी जाती है. यह कंपनी अभी भी अपने यूजर्स को पुरानी कीमत पर ही रिचार्ज प्लान उपलब्ध करा रही है. अगर आप बीएसएनएल यूजर हैं और अपने लिए कोई अच्छा और किफायती प्लान तलाश रहे हैं तो यह खबर आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है. बीएसएनएल के पोर्टफोलियो में वैसे तो कई रिचार्ज प्लान मौजूद हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको 30 दिनों के लिए कई सुविधाएं मिलती हैं.
बीएसएनएल का शानदार प्लान
बीएसएनएल के पोर्टफोलियो में कई रिचार्ज प्लान हैं. लेकिन अगर आप बीएसएनएल के पोर्टफोलियो को ध्यान से देखेंगे तो आपको एक प्लान ऐसा मिलेगा जो 199 रुपये में आता है. इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की है. फायदों की बात करें तो यह प्लान पूरी वैलिडिटी के दौरान यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा देता है. यानी आप देशभर में किसी भी नेटवर्क पर जितनी मर्जी कॉल कर सकेंगे.
प्लान में मिलने वाले फायदे
बीएसएनएल यूजर्स इस प्लान में 30 दिनों तक किसी भी नेटवर्क पर हर दिन 100 टेक्स्ट मैसेज भेज सकते हैं. वहीं अगर डेटा की बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा की सुविधा मिलती है. हालांकि रोजाना 2GB डेटा इस्तेमाल करने के बाद स्पीड घटकर 40 kbps रह जाएगी. बीएसएनएल का यह प्लान दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले काफी सस्ता है.