हैदराबाद: दूसरी-जनरेशन की Skoda Kodiaq को करीब तीन माह पहले भारतीय बाजार के लिए पेश किया गया था, और अब यह सात सीटों वाली फुल-साइज़ एसयूवी भारत में लॉन्च होने वाली है. Skoda Auto ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि Skoda Auto India के ब्रांड निदेशक पेट्र जेनेबा ने इस बात की कि नई Skoda Kodiaq की कीमतों की घोषणा अप्रैल में की जाएगी और माना जा रहा है कि इसे दो ट्रिम्स में पेश किया जाएगा.
2025 Skoda Kodiaq के वेरिएंट्स
Skoda Auto नई 2025 Skoda Kodiaq को दो ट्रिम्स - Sportline और Laurin & Klement (L&K) में लॉन्च किया जाएगा. इनके एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में बड़े बदलाव किए जाएंगे. बता दें कि कंपनी ने Auto Expo 2025 में नई Skoda Kodiaq L&K को प्रदर्शित किया गया था, जिसमें क्रोम का भरपूर इस्तेमाल देखने को मिला. इसके बजाय Sportline ट्रिम में ब्लैक-आउट एलिमेंट्स का इस्तेमाल होगा.
इस ट्रिम में ग्रिल के आसपास, ORVMs, D-पिलर्स और अन्य पर ब्लैक-आउट एलिमेंट्स मिलने वाले हैं, साथ ही अलॉय व्हील्स का एक अलग सेट मिल सकता है. Skoda Kodiaq Sportline का इंटीरियर भी एक्सटीरियर जैसा ही हो सकता है, जिसमें ज़्यादा ब्लैक-आउट हाइलाइट्स और डार्क अपहोल्स्ट्री मिलने वाली है. दोनों ट्रिम्स के बीच फ़ीचर में भी अंतर होने की संभावना है.
2025 Skoda Kodiaq का पावरट्रेन
दूसरी-जनरेशन की Skoda Kodiaq में मौजूदा 2.0-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जो पिछले मॉडल में इस्तेमाल किया गया था. यह इंजन 190hp की पावर और 320Nm का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है. इस इंजन को 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथा जोड़ा गया है, जो इस कार के चारों व्हील को पावर प्रदान करता है.
2025 Skoda Kodiaq RS की लॉन्च
भारत में Skoda Kodiaq रेंज का विस्तार 2025 के अंत से पहले रेंज-टॉपिंग RS-बैज मॉडल के साथ किया जाएगा. इस मॉडल में बड़े ब्रेक और स्पोर्टी डिज़ाइन में बदलाव के साथ-साथ, 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा. यह इंजन 265hp का पावर और 400Nm का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है.