नई दिल्ली: विजेंद्र गुप्ता दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए हैं. विजेंद्र गुप्ता के नाम का प्रस्ताव दिल्ली की नवनियुक्त मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सदन में रखा. लेकिन, अध्यक्ष बनते ही विजेंद्र गुप्ता को विपक्ष के आरोपों का सामना करना पड़ा. नतीजा ये रहा कि सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी. विजेंद्र गुप्ता बार-बार विपक्ष को शांत करने की कोशिश करते रहे, लेकिन सफल नहीं हुए. अंत: सदस्यों को सीट पर बैठाने के लिए उन्हें खुद अपनी सीट से उठ खड़ा होना पड़ा.
दरअसल, आज विधानसभा सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण करने के बाद जब विधानसभा अध्यक्ष के नाम तय करने को लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विजेंद्र गुप्ता का प्रस्ताव रखा, तो इसका समर्थन मनजिंदर सिंह सिरसा, प्रवेश वर्मा, कुलवंत राणा, रविन्द्र इंद्रराव ने समर्थन किया. प्रोटेम स्पीकर अरविंदर सिंह लवली ने सदस्यों से पूछा जो इनके समर्थन में हैं वो 'हां' बोले, तब सत्ता पक्ष के सदस्यों ने एक साथ हां का उदघोष किया, जिसके बाद प्रोटेम स्पीकर ने विजेंद्र गुप्ता को विधानसभा का स्पीकर बनाए जाने की घोषणा की. उसके बाद, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और नेता विपक्ष आतिशी दोनों विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता को लेकर अध्यक्ष की कुर्सी तक आईं और पदभार ग्रहण किया.
कैग रिपोर्ट सदन में पेश की जाएंगी: ईटीवी भारत से बातचीत में विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि विपक्ष जो आरोप लगा रही है तस्वीर हटाने का वो ठीक नहीं है. उनके दफ्तर में आज भी शहीद भगत सिंह और बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर लगी हुई है. मंगलवार को विधानसभा के पटल पर सीएजी की रिपोर्ट रखी जाएगी, इस पर उन्होंने कहा ये एजेंडा में शामिल है. मंगलवार को आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा लंबित सभी 14 रिपोर्ट सदन पटेल पर रखी जाएगी.
#WATCH दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोप(मुख्यमंत्री कार्यालय से बाबासाहेब अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटाई गई) पर कहा, " शहीद भगत सिंह, बाबा साहब अंबेडकर सभी हमारे देश के पुरोधा हैं, जो हमारे लिए पूजनीय और आदरणीय हैं... मेरा काम… pic.twitter.com/aPU23OqT4m
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2025
'निगम पार्षद, विधायक रहते हुए विजेंद्र गुप्ता जी ने जो अनुभव हासिल किया है, उम्मीद है कि लोकतांत्रिक प्रणाली से सदन को चलाएंगे. नेता प्रतिपक्ष रहते हुए इन्होंने बहुत संघर्ष किए, कई बार इनको विधानसभा से उठा करके बाहर किया गया, लेकिन वो अपनी अध्यक्षता में किसी भी सदस्य के साथ ऐसी स्थिति ना आए इसका नियमों का पालन करवाते हुए अच्छे माहौल में सदन की कार्यवाही को चलाएंगे.''- रेखा गुप्ता, मुख्यमंत्री, दिल्ली
#WATCH दिल्ली विधानसभा में AAP विधायकों ने प्रदर्शन किया, विपक्ष की नेता आतिशी ने आरोप लगाया कि सीएम ऑफिस से डॉ. बीआर अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटा दी गई हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2025
स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा, " ...आपकी ये कार्यवाही सीधे तौर पर सदन की कार्यवाही को ठेस पहुंचा रही है और सदन को… pic.twitter.com/0GpgO11ZXQ
आतिशी ने विधानसभा स्पीकर को दी शुभकामनाएं: नेता विपक्ष आतिशी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा, ''उन्हें दुःख है कि मुख्यमंत्री कार्यालय से बाबा साहेब और भीमराव अंबेडकर की फ़ोटो हटाई गई.'' अतिशी ने सदन में दलित विरोधी और सिख़ विरोधी मानसिकता का सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से बाबा साहेब अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर हटा दी गई. आपके स्पीकर होने के नाते विधानसभा में दलित विरोधी, सिख विरोधी एक्शन हुआ है, मुख्यमंत्री कार्यालय से अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की फोटो हटाई गई है, जो भाजपा की दलित और सिख विरोधी मानसिकता को दिखाता है.
#WATCH दिल्ली: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी के नेतृत्व में AAP विधायकों ने विधानसभा परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में भाजपा की नई सरकार ने मुख्यमंत्री कार्यालय से डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह की… pic.twitter.com/ZAyHIkrE3j
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2025
#WATCH दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने कहा, " भारतीय जनता पार्टी दलित विरोधी पार्टी है। आज बीजेपी ने देश के सामने अपनी असली मानसिकता का प्रमाण यानी दलित विरोधी मानसिकता का प्रमाण रख दिया है। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के हर दफ्तर में… pic.twitter.com/3ShJtbSUrg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2025
सिरसा ने आतिशी पर साधा निशाना: दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि आज के दिन इस तरह की बात नेता विपक्ष को नहीं बोलना चाहिए. आज हर्ष का विषय है कि विजेंद्र गुप्ता विधानसभा के अध्यक्ष नियुक्त हुए हैं. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज यह अवसर नहीं है कि शिकवा-शिकायत किया जाए. इसके लिए अवसर मिलेंगे. फिलहाल इस तरह अराजकता का माहौल न बनाएं.
#WATCH दिल्ली: दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, " हार के बाद उन लोगों का मकसद केवल हताशा है। आज स्पीकर का चुनाव हुआ और मैं विजेंद्र गुप्ता को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। आज दिल्ली में एक नया अध्याय लिखने की शुरूआत हुई है। विपक्ष यह कभी नहीं चाहेगा कि दिल्ली विकसित दिल्ली… pic.twitter.com/FEn9fmN978
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2025
हालांकि, इस दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक भगत सिंह अमर रहे, बाबा साहेब अंबेडकर अमर रहे, के नारे सदन में लगाते रहे. तब जवाबी कार्रवाई में बीजेपी के विधायक भारत माता की जय जैसे नारे लगाए. इसी शोर-शराबे के बीच विधानसभा अध्यक्ष अपनी कुर्सी से उठे और उन्होंने अपनी बात कही. मंगलवार को सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हो जाएगी और इसकी शुरुआत उपराज्यपाल के अभिभाषण से होगी. इसकी जानकारी सदस्यों को दी. इसके बाद सदन की कार्यवाही समाप्त हो गई.
ये भी पढ़ें: