ETV Bharat / entertainment

'फुटेज' की रिलीज से पहले देख डालें ये 5 रोंगटे खड़े कर देने वाली फिल्में, आखिरी वाली है सबसे खतरनाक - FOOTAGE

मंजू वारियर की 'फुटेज' की हिंदी रिलीज से पहले जरूर देखें ये 4 भारतीय फाउंड फुटेज हॉरर फिल्में.

फुटेज
Footage (Film Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 24, 2025, 7:38 PM IST

हैदराबाद: साल में कई फिल्में रिलीज होती हैं लेकिन कुछ कम ही फिल्में हैं जो फाउंड फुटेज पर आधारित हों और हॉरर-थ्रिलिंग जोनर के साथ अलग एक्पीरियंस लेकर आती हों. इसी जोनर की फिल्म फुटेज जल्द ही हिंदी में रिलीज होने वाली है. उसके पहले अगर आपको हॉरर-थ्रिलर और सस्पेंसफुल फिल्में पसंद हैं तो हम आपके लिए फाउंड फुटेज पर बनी कुछ फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जो आपको जरूर देखनी चाहिए.

लव सेक्स और धोखा (LSD)

एक वीडियो कैमकॉर्डर, एक स्टोर सिक्योरिटी कैमरा और सीक्रेट कैमरे एक दूसरे से जुड़ी तीन कहानियों को उजागर करते हैं. फिल्म को दिबाकर बैनर्जी ने डायरेक्ट किया है और इसमें राजकुमार राव, नुसरत भरुचा, अंशुमन झा और नेहा चौहान ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म में तीन अलग-अलग कहानियां हैं जिसमें दिखाया जाता है कि कैसे कैमरे और टेक्नोलॉजी पर्सनल लाइफ में दखल दे सकती हैं. अगर आप एक डिफरेंट और एक्सपेरिमेंटल फिल्म की तलाश में हैं तो ये फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए.

द लॉस्ट टेप (The Lost Tape)

पांच यंगस्टर्स हिमाचल प्रदेश के चैल के जंगल में एक पुरानी शहरी कहानी का पता लगाने जाते हैं. लेकिन वे इस बात अनजान होते हैं कि वे धीरे-धीरे उसी कहानी का हिस्सा बनते जा रहे हैं. जंगल में जानें के बाद वे वापस लौट कर नहीं आते. 6 महीने की खोज के बाद इस मामले को बंद कर दिया जाता है लेकिन एक दिन पुलिस एक डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर बरामद करती है जिसमें रहस्य छिपा है. उसकी रिकॉर्डिंग उन पांच लोगों के रहस्यमय ढंग से गायब होने का सच उजागर करती है. फिल्म में प्यार, दोस्ती, विश्वासघात और डर की कहानी को अच्छी तरह परोसा गया है. फिल्म को रक्षित दाहिया ने डायरेक्ट किया है. इसमें अंकुर पांचाल, ईशा रानी, सोनाली सहगल ने अहम रोल निभाया है.

ए क्वेश्चन मार्क (A Question Mark)

नवंबर 2010 में, दोस्तों का एक ग्रुप अपने फाइनल ईयर की प्रोजेक्ट फिल्म की शूटिंग के लिए एक जगह गया, लेकिन कभी वापस नहीं लौटता. कुछ दिनों बाद, उनका कैमरा मिल जाता है. उनके साथ जो कुछ हुआ, वह कैमरे में कैद हो गया था. इस फिल्म में यही घटना दिखाई गई है जो काफी डरावनी और खौफनाक है. इस फिल्म में मानवी गगरु, अखलाक खान, यमन चटवाल, वरुण ठाकुर, सोनम मुखर्जी, किरण भाटिया और चिराग जैन ने अहम रोल प्ले किया है.

रागिनी एमएमएस (Ragini MMS)

2011 में रिलीज हुई इंडियन फाउंड फुटेज हॉरर फिल्म रागिनी एमएमएस को पवन क्रिपलानी ने डायरेक्ट किया था और बालाजी टेलीफिल्म्स ने प्रोड्यूस किया था. रागिनी एमएमएस एक कपल की कहानी है जिनके नाम रागिनी और उदय है. ये कपल मुंबई के बाहरी इलाके में एक दोस्त के फार्महाउस में वीकेंड बिताने निकलते हैं. उस फार्म हाउस में हिडन कैमरे लगे हुए होते हैं जो उन्हें हर पल रिकॉर्ड करते हैं. उदय मासूम लड़कियों के सेक्स टेप बेचने के बिजनेस में होता है और इस वक्त उसका टारगेट रागिनी होती है. वो रागिनी के साथ भी वही करने वाला होता है और तभी उनके दो दोस्त वहां आ जाते हैं जो घर में कुछ नेगेटिव फील करते हैं. लेकिन उदय इसे नहीं मानता और कैमरे चालू कर देता है. धीरे धीरे उन्हें पता चलता है कि वाकई इस घर में कुछ डरावना तो है. हॉरर एक्सपीरियंस के साथ ये फिल्म लड़कियों के लिए एक बड़ा मैसेज छोड़कर भी जाती है. फिल्म में केनाज मोतीवाला, राजुकमार राव, रजत पॉल, जेनिस ने अहम रोल निभाया है.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: साल में कई फिल्में रिलीज होती हैं लेकिन कुछ कम ही फिल्में हैं जो फाउंड फुटेज पर आधारित हों और हॉरर-थ्रिलिंग जोनर के साथ अलग एक्पीरियंस लेकर आती हों. इसी जोनर की फिल्म फुटेज जल्द ही हिंदी में रिलीज होने वाली है. उसके पहले अगर आपको हॉरर-थ्रिलर और सस्पेंसफुल फिल्में पसंद हैं तो हम आपके लिए फाउंड फुटेज पर बनी कुछ फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जो आपको जरूर देखनी चाहिए.

लव सेक्स और धोखा (LSD)

एक वीडियो कैमकॉर्डर, एक स्टोर सिक्योरिटी कैमरा और सीक्रेट कैमरे एक दूसरे से जुड़ी तीन कहानियों को उजागर करते हैं. फिल्म को दिबाकर बैनर्जी ने डायरेक्ट किया है और इसमें राजकुमार राव, नुसरत भरुचा, अंशुमन झा और नेहा चौहान ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म में तीन अलग-अलग कहानियां हैं जिसमें दिखाया जाता है कि कैसे कैमरे और टेक्नोलॉजी पर्सनल लाइफ में दखल दे सकती हैं. अगर आप एक डिफरेंट और एक्सपेरिमेंटल फिल्म की तलाश में हैं तो ये फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए.

द लॉस्ट टेप (The Lost Tape)

पांच यंगस्टर्स हिमाचल प्रदेश के चैल के जंगल में एक पुरानी शहरी कहानी का पता लगाने जाते हैं. लेकिन वे इस बात अनजान होते हैं कि वे धीरे-धीरे उसी कहानी का हिस्सा बनते जा रहे हैं. जंगल में जानें के बाद वे वापस लौट कर नहीं आते. 6 महीने की खोज के बाद इस मामले को बंद कर दिया जाता है लेकिन एक दिन पुलिस एक डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर बरामद करती है जिसमें रहस्य छिपा है. उसकी रिकॉर्डिंग उन पांच लोगों के रहस्यमय ढंग से गायब होने का सच उजागर करती है. फिल्म में प्यार, दोस्ती, विश्वासघात और डर की कहानी को अच्छी तरह परोसा गया है. फिल्म को रक्षित दाहिया ने डायरेक्ट किया है. इसमें अंकुर पांचाल, ईशा रानी, सोनाली सहगल ने अहम रोल निभाया है.

ए क्वेश्चन मार्क (A Question Mark)

नवंबर 2010 में, दोस्तों का एक ग्रुप अपने फाइनल ईयर की प्रोजेक्ट फिल्म की शूटिंग के लिए एक जगह गया, लेकिन कभी वापस नहीं लौटता. कुछ दिनों बाद, उनका कैमरा मिल जाता है. उनके साथ जो कुछ हुआ, वह कैमरे में कैद हो गया था. इस फिल्म में यही घटना दिखाई गई है जो काफी डरावनी और खौफनाक है. इस फिल्म में मानवी गगरु, अखलाक खान, यमन चटवाल, वरुण ठाकुर, सोनम मुखर्जी, किरण भाटिया और चिराग जैन ने अहम रोल प्ले किया है.

रागिनी एमएमएस (Ragini MMS)

2011 में रिलीज हुई इंडियन फाउंड फुटेज हॉरर फिल्म रागिनी एमएमएस को पवन क्रिपलानी ने डायरेक्ट किया था और बालाजी टेलीफिल्म्स ने प्रोड्यूस किया था. रागिनी एमएमएस एक कपल की कहानी है जिनके नाम रागिनी और उदय है. ये कपल मुंबई के बाहरी इलाके में एक दोस्त के फार्महाउस में वीकेंड बिताने निकलते हैं. उस फार्म हाउस में हिडन कैमरे लगे हुए होते हैं जो उन्हें हर पल रिकॉर्ड करते हैं. उदय मासूम लड़कियों के सेक्स टेप बेचने के बिजनेस में होता है और इस वक्त उसका टारगेट रागिनी होती है. वो रागिनी के साथ भी वही करने वाला होता है और तभी उनके दो दोस्त वहां आ जाते हैं जो घर में कुछ नेगेटिव फील करते हैं. लेकिन उदय इसे नहीं मानता और कैमरे चालू कर देता है. धीरे धीरे उन्हें पता चलता है कि वाकई इस घर में कुछ डरावना तो है. हॉरर एक्सपीरियंस के साथ ये फिल्म लड़कियों के लिए एक बड़ा मैसेज छोड़कर भी जाती है. फिल्म में केनाज मोतीवाला, राजुकमार राव, रजत पॉल, जेनिस ने अहम रोल निभाया है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.