नई दिल्ली: इंडियन रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. इसे देश की अर्थव्यवस्था की लाइफ लाइन माना जाता है. यह नेशनल इंटिग्रेशन में अहमण भूमिका निभाता है. इंडियन रेलवे रोजाना हजारों ट्रेनों का संचालन करता है और लाखों लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचाता है. साथ ही यह ट्रांसपोर्ट के अन्य साधनों के मुकाबले काफी किफायती भी होता है. इसके अलावा रेलवे अपने यात्रियों को अलग-अलग तरह की सुविधा देते हैं. यह ही वजह है कि लोग ट्रेन से सफर करना पसंद करते हैं.
इस बीच रेलवे ने आगामी होली के त्योहार के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. बता दें कि इस साल 14 मार्च को होली मनाई जाएगी. रेलवे ने यह कदम का यात्रियों को ट्रेन टिकटों की हाई डिमांड के बीच समय पर अपनी मंजिल तक पहुंचाने के उद्देश्य से लिया गया है. साथ ही इससे विभिन्न रेलवे स्टेशनों से यात्रियों की भीड़ भी कम होगी.
सेंट्रल रेलवे 28 होली स्पेशल ट्रेनें चलाएगा
सेंट्रल रेलवे जोन ने मुंबई से नागपुर, मडगांव और नांदेड़ सहित विभिन्न डेस्टिनेशन के लिए 28 होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है.
Celebrate Holi with Your Loved Ones!
— Central Railway (@Central_Railway) February 21, 2025
We are happy to introduce 8 Special Trips between CSMT and Nagpur (Train No. 02139/02140).
Check detailed timings and halts at https://t.co/5VaUUo1nUi or on the NTES App.#SpecialTrains #CentralRailway #HoliFestival pic.twitter.com/WpEpdJi5bx
CSMT-नागपुर-CSMT द्वि-साप्ताहिक स्पेशल (8 ट्रिप)
ट्रेन संख्या 02139 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 09 मार्च 2025, 11 मार्च 2025, 16 मार्च 2025 और 18मार्च 2025 (रविवार और मंगलवार) को रात 12 बजकर 20 मिनट पर CSMT से रवाना होगी और उसी दिन 3 बजकर 10 मिनट मिनट पर नागपुर पहुंचेगी.
ट्रेन संख्या 02140 द्वि-साप्ताहिक विशेष ट्रेन 09, 11, 16 और 18 मार्च (रविवार और मंगलवार) को नागपुर से 10 बजे रवाना होगी और अगले दिन 1 बजकर 30 मिनट पर सीएसएमटी पहुंचेगी.
Celebrate Holi with Your Loved Ones!
— Central Railway (@Central_Railway) February 21, 2025
We are happy to introduce 4 Special Trips between CSMT and Madgaon (Train No. 01151/01152).
Check detailed timings and halts at https://t.co/5VaUUo1nUi or on the NTES App.#SpecialTrains #CentralRailway #HoliFestival pic.twitter.com/S0UcLGtwkc
सीएसएमटी-मडगांव-सीएसएमटी साप्ताहिक स्पेशल (4 ट्रिप)
ट्रेन संख्या 01151 साप्ताहिक स्पेशल 06 और 13 मार्च को रात 12 बजकर 20 मिनट पर सीएसएमटी से रवाना होगी और उसी दिन 1 बजकर 30 मिनट पर मडगांव पहुंचेगी.
ट्रेन संख्या 01152 साप्ताहिक स्पेशल 06 और 13 मार्च को दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर मडगांव से रवाना होगी और अगले दिन रात 3 बजकर 45 मिनट पर सीएसएमटी पहुंचेगी.
Celebrate Holi with Your Loved Ones!
— Central Railway (@Central_Railway) February 21, 2025
We are happy to introduce 4 Special Trips between LTT and Madgaon (Train No. 01129/01130).
Check detailed timings and halts at https://t.co/5VaUUo1nUi or on the NTES App.#SpecialTrains #CentralRailway #HoliFestival pic.twitter.com/K5gVF4IKDX
एलटीटी- मडगांव-एलटीटी साप्ताहिक स्पेशल (4 ट्रिप)
ट्रेन संख्या 01129 साप्ताहिक स्पेशल 13 और 20 मार्च को एलटीटी से रात 10 बजकर 15 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर मडगांव पहुंचेगी.
इसी तरह ट्रेन संख्या 01130 साप्ताहिक स्पेशल 14 और 21 मार्च को मडगांव से दोपहर ढाई बजे रवाना होगी और अगले दिन 4 बजकर 5 मिनट पर एलटीटी पहुंचेगी.
Celebrate Holi with Your Loved Ones!
— Central Railway (@Central_Railway) February 21, 2025
We are happy to introduce 4 Special Trains between Lokmanya Tilak Terminus and Hazur Sahib Nanded (Train No. 01105/01106).
Check detailed timings and halts at https://t.co/5VaUUo1nUi or on the NTES App.#SpecialTrains #CentralRailway… pic.twitter.com/6TyurFPsqE
एलटीटी – हजूर साहिब नांदेड़ – एलटीटी साप्ताहिक स्पेशल (4 ट्रिप)
ट्रेन संख्या 01105 साप्ताहिक स्पेशल 12 और 19 मार्च को एलटीटी से रात 12 बजकर 55 मिनट पर रवाना होगी और उसी दिन 11 बजे नांदेड़ पहुंचेगी.
वहीं, ट्रेन संख्या 01106 साप्ताहिक स्पेशल 12 और 19 मार्च को नांदेड़ से रात साढ़े दस बजे रवाना होगी और अगले दिन 4 बजकर 5 मिनट पर एलटीटी पहुंचेगी.
Celebrate Holi with Your Loved Ones!
— Central Railway (@Central_Railway) February 21, 2025
We are happy to introduce 4 Special Trains between Pune and Nagpur (Train No. 01469/01470).
Check detailed timings and halts at https://t.co/5VaUUo1nUi or on the NTES App.#SpecialTrains #CentralRailway #HoliFestival pic.twitter.com/fwSmqYKowY
पुणे - नागपुर - पुणे साप्ताहिक स्पेशल (4 ट्रिप)
ट्रेन संख्या 01469 साप्ताहिक स्पेशल 11 और 18 मार्च मंगलवार को पुणे से दोपहर 3 बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन साढ़े छह बजे नागपुर पहुंचेगी.
ट्रेन संख्या 01470 साप्ताहिक स्पेशल 12 और 19 मार्च को (बुधवार) को नागपुर से सुबह 8 बजे रवाना होगी और उसी दिन रात 11 बजकर 30 मिनट पर पुणे पहुंचेगी.
Celebrate Holi with Your Loved Ones!
— Central Railway (@Central_Railway) February 21, 2025
We are happy to introduce 4 Special Trains between Pune and Nagpur (Train No. 01467/01468).
Check detailed timings and halts at https://t.co/5VaUUo1nUi or on the NTES App.#SpecialTrains #CentralRailway #HoliFestival pic.twitter.com/CHapEdAJlQ
पुणे - नागपुर - पुणे साप्ताहिक स्पेशल (4 ट्रिप)
ट्रेन संख्या 01467 स्पेशल ट्रेन भी 12 और 19 (बुधवार) को पुणे से 3 बजकर 50 मिनट पररवाना होगी और अगले दिन साढ़े छह बजे नागपुर पहुंचेगी.
ट्रेन संख्या 01468 स्पेशल 13 और 20 मार्च यानी गुरुवार को नागपुर से सुहब 8 बजे रवाना होगी और उसी दिन रात 11 बजकर 30 मिनट पर पुणे पहुंचेगी.
होली स्पेशल ट्रेन बुकिंग
स्पेशल ट्रेन संख्या 02139/02140, 01151/01152, 01129/01130, 04169/04170, 01467/01468 और 01105 के लिए बुकिंग स्पेशल चार्जेज पर 24 फरवरी 2025 को सभी कम्प्यूटराइज रिजर्वशन सेंटर और वेबसाइट www.irctc.co.in पर खुल रही है.