उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'पुष्पा स्टाइल' में लीसे की हो रही थी तस्करी, तेल टैंकर से भारी मात्रा में लीसा बरामद, तस्कर भागने में रहे कामयाब - Lisa smuggling in Haldwani - LISA SMUGGLING IN HALDWANI

Haldwani Lisa Smuggling पुलिस ने भारी मात्रा में एक कैंटर से लीसा पकड़ा है. लेकिन कार्रवाई के दौरान तस्कर भागने में कामयाब रहे. जिनकी तलाश में वन महकमा जुट गया है.

Haldwani Lisa Smuggling
तेल टैंकर से भारी मात्रा में लीसा बरामद (Photo-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 15, 2024, 7:31 AM IST

हल्द्वानी: वन विभाग की मनोरा वन क्षेत्र की टीम ने अवैध लीसा तस्करी का भंडाफोड़ किया है. वन विभाग ने पेट्रोलियम पदार्थ ले जाने वाले टैंकर में छिपाकर ले जाया जा रहा 365 टिन लीसा बरामद किया है. वन विभाग के इस कार्रवाई में टैंकर का चालक और लीसा तस्कर भागने में कामयाब रहे.

वन विभाग मनोरा वन रेंज अधिकारी मुकुल शर्मा ने बताया कि मुखबिर के सूचना पर रेंज की टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान एक पेट्रोलियम टैंकर को रोकने की कोशिश की तो टैंकर चालक भागने में कामयाब रहा. जहां टीम द्वारा पीछा करते हुए टैंकर को पकड़ लिया गया. इस दौरान टैंकर चालक और तस्कर भागने में कामयाब रहे. मौके पर जब टैंकर की तलाशी ली गई तो टैंकर के अंदर पेट्रोलियम पदार्थ के बजाय भारी मात्रा में लीसे के टीन रखे हुए थे.

टैंकर से 365 टिन लीसा बरामद किया गया जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपए से अधिक है. रेंज अधिकारी मुकुल शर्मा ने बताया कि टैंकर और लीसा जब्त कर सुल्तानपुरी डिपो काठगोदाम में रखवा दिया गया है. फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है. टैंकर स्वामी और चालक के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही लीसा कहां से आ रहा था और कहां जाना था, इसका पता लगाया जा रहा है. पहाड़ों से लीसे की तस्करी का यह मामला पहला नहीं है.

तस्कर लगातार इस कारोबार में सक्रिय हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में लीसे की बड़ी डिमांड है. यही वजह है कि तस्कर मोटा मुनाफा कमाने के लिए लीसे तस्करी के कारोबार कर रहे हैं.

पढ़ें-अल्मोड़ा में लीसा की तस्करी! वन विभाग ने 90 टीन लीसा किया जब्त, मुकदमा दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details