रामनगरः विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है. अब उन्हें एक नया और रोमांचक अनुभव मिलने जा रहा है. दरअसल रामनगर वन प्रभाग के नगर वन में लाइट एंड साउंड शो जल्द शुरू होने जा रहा है. इस शो में अत्याधुनिक लेजर लाइट तकनीक के जरिए कॉर्बेट पार्क का इतिहास, जिम कॉर्बेट की जीवनी, बाघ और अन्य वन्यजीवों की जानकारी प्रस्तुत की जाएगी.
गौर है कि मार्च 2021 में तत्कालीन मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कॉर्बेट पार्क में लाइट एंड साउंड शो की घोषणा की थी. इसके लिए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी गेट के पास आमडंडा क्षेत्र में दो हेक्टेयर जमीन भी चिह्नित की गई थी. लेकिन यह इलाका हाथी कॉरिडोर और इको सेंसिटिव जोन में आने के कारण इस योजना को रोक दिया गया था.
वहीं अब इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को रामनगर वन प्रभाग के नगर वन क्षेत्र में स्थानांतरित कर दिया गया है. नगर वन, कोसी बैराज के पास स्थित है. यह क्षेत्र पूरी तरह से डबल सोलर फेंसिंग से घिरा हुआ सुरक्षित क्षेत्र है. यहां पर्यटकों की संख्या भी अधिक रहती है. जिससे यह स्थान लाइट एंड साउंड शो के लिए उपयुक्त माना जा रहा है.
डीएफओ का बयान: रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ दिगंत नायक ने बताया,
यह प्रोजेक्ट पहले आमडंडा क्षेत्र में प्रस्तावित था. लेकिन हाथी कॉरिडोर और इको सेंसिटिव जोन के कारण इसे स्थानांतरित करना पड़ा. अब इसे नगर वन में विकसित किया जाएगा. उत्तराखंड इको टूरिज्म बोर्ड के माध्यम से इसे बनाया जा रहा है और उत्तराखंड टूरिज्म बोर्ड ने इसके लिए धनराशि का भी प्रावधान कर दिया है. जल्द ही इस पर कार्य शुरू होगा.
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा: पर्यटन से जुड़े नेचर गाइड दीप मलकानी ने कहा,
सरकार की यह पहल पर्यटन व्यवसायियों के लिए बहुत लाभदायक साबित होगी. लंबे समय से इस शो का इंतजार किया जा रहा था. इससे पर्यटन को नए आयाम मिलेंगे और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे.
शो की खासियत: लाइट एंड साउंड शो में रंग-बिरंगी रोशनी और संगीत का अद्भुत समन्वय देखने को मिलेगा. लेजर लाइट तकनीक के माध्यम से जिम कॉर्बेट का संक्षिप्त इतिहास, बाघ और अन्य वन्यजीवों की रोचक कहानियां प्रस्तुत की जाएंगी. इस परियोजना की अनुमानित लागत 60 से 80 लाख रुपए के बीच होगी.
ये भी पढ़ें: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से राजाजी नेशनल पार्क भेजा जाएगा पांचवां बाघ, अच्छी तरह से ढल चुके चार टाइगर
ये भी पढ़ें: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में जलीय जीवों का बढ़ेगा कुनबा, रामगंगा नदी के किनारे तैयार हो रहे सैंड बैंड्स