बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में अस्पताल कर्मी ऑन ड्यूटी शराब के नशे में गिरफ्तार, रात को महिला कर्मियों से करता था छेड़छाड़ - Drunked Arrested In Jamui - DRUNKED ARRESTED IN JAMUI

Drunked Arrested In Jamui: जमुई में पुलिस ने एक अस्पताल कर्मी को ऑन ड्यूटी शराब के नशे में गिरफ्तार किया है. वह नशे में अस्पताल में उत्पात मचा रहा था. अस्पताल कर्मी पर आरोप है कि वह रात में महिला कर्मी के साथ छेड़छाड़ भी करता था.

Drunked Arrested In Jamui
जमुई में अस्पताल कर्मी ऑन ड्यूटी शराब के नशे में गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 27, 2024, 8:00 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एक कर्मी ने शराबबंदी की धज्जियां उड़ा दी है. वह देर रात शराब के नशे में अस्पताल में उत्पात मचाते हुए गिरफ्तार हुआ है. आरोप है कि वह कई दिनों से ऐसा कर रहा था. ऐसे में हद पार होने पर अन्य कर्मियों ने इसकी शिकायत पुलिस को कर दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में है क्लर्क: मिली जानकारी के अनुसार, मामला जिले के गिद्धौर स्थित दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की है. जहां शराब पीकर उत्पात मचा रहे एक क्लर्क को गिद्धौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही उससे पूछताछ चल रही है. आरोपी की पहचान दिग्विजय सिंह सामुदायिक केंद्र में क्लर्क के पद पर कार्यरत साकेत बिहारी के रूप में हुई है. वहीं इस मामले में सिविल सर्जन महेंद्र प्रताप ने कहा कि वह इस तरह के कारनामे के कारण पूर्व में जेल भी गया था. मामले की जानकारी मिली है. जांच कर इस पर कारवाई की जाएंगी.

महिलाकर्मी के साथ करता था छेड़छाड़: साकेत बिहारी पर शराब के नशे में अस्पताल में हंगामा करने का आरोप है. बताया जा रहा कि वह पूर्व में भी इस तरह के कारनामा करता रहता था. कई बार तो वह महिला कर्मी के साथ रात में छेड़छाड़ भी करता था. महिला कर्मी लोकलाज के डर से कुछ बोल नहीं पाती थी. ऐसे में शक्रवार रात जब हद पार हो गई तो कर्मियों ने इसकी जानकारी अस्पताल प्रभारी अजीमा निशांत को दी. जिसके बाद अस्पताल प्रभारी ने पुलिस को सूचित किया.

थाने में लिखित शिकायत दर्ज:बताया जा रहा कि जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस द्वारा गिरफ्तार के वक्त भी वह हंगामा कर रहा था, जिसके कारण पुलिस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं, अस्पताल प्रभारी ने इस संबंध में गिद्धौर थाने में लिखित शिकायत दर्ज की है. शिकायत मिलते ही थानाध्यक्ष रीता कुमारी अस्पताल पहुंचकर उक्त क्लर्क को गिरफ्तार कर लिया है. उक्त क्लर्क द्वारा शराब पीने की पुष्टि की गिद्धौर थानाध्यक्ष ने की है.

"साकेत बिहारी अस्पताल के सभी दरवाजे बंद कर सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न कर रहा था, जिसके कारण मुझे स्थानीय थाना को लिखित शिकायत देना पड़ा. अब क्लर्क पर किस प्रकार की कार्रवाई होगी यह विभाग ही बताएंगे." - अजीमा निशांत, अस्पताल प्रभारी

इसे भी पढ़े- नशे में टल्ली गुरुजी ने समय से पहले कर दी स्कूल में छुट्टी, ग्रामीणों ने हाथ-पांव बांधकर पुलिस के हवाले किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details