जमुई: बिहार के जमुई जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एक कर्मी ने शराबबंदी की धज्जियां उड़ा दी है. वह देर रात शराब के नशे में अस्पताल में उत्पात मचाते हुए गिरफ्तार हुआ है. आरोप है कि वह कई दिनों से ऐसा कर रहा था. ऐसे में हद पार होने पर अन्य कर्मियों ने इसकी शिकायत पुलिस को कर दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में है क्लर्क: मिली जानकारी के अनुसार, मामला जिले के गिद्धौर स्थित दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की है. जहां शराब पीकर उत्पात मचा रहे एक क्लर्क को गिद्धौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही उससे पूछताछ चल रही है. आरोपी की पहचान दिग्विजय सिंह सामुदायिक केंद्र में क्लर्क के पद पर कार्यरत साकेत बिहारी के रूप में हुई है. वहीं इस मामले में सिविल सर्जन महेंद्र प्रताप ने कहा कि वह इस तरह के कारनामे के कारण पूर्व में जेल भी गया था. मामले की जानकारी मिली है. जांच कर इस पर कारवाई की जाएंगी.
महिलाकर्मी के साथ करता था छेड़छाड़: साकेत बिहारी पर शराब के नशे में अस्पताल में हंगामा करने का आरोप है. बताया जा रहा कि वह पूर्व में भी इस तरह के कारनामा करता रहता था. कई बार तो वह महिला कर्मी के साथ रात में छेड़छाड़ भी करता था. महिला कर्मी लोकलाज के डर से कुछ बोल नहीं पाती थी. ऐसे में शक्रवार रात जब हद पार हो गई तो कर्मियों ने इसकी जानकारी अस्पताल प्रभारी अजीमा निशांत को दी. जिसके बाद अस्पताल प्रभारी ने पुलिस को सूचित किया.