भागलपुर: अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने फिर आपत्तिजनक बयान दिया है. मुस्लिमों के अधिक बच्चे पैदा करने से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर ऐसा है तो फिर हिंदुओं को बच्चा पैदा करने से कौन रोक रहा है. विधायक ने कहा कि जो बच्चों को पढ़ाते-लिखाते नहीं हैं, उनको ज्यादा बच्चों से क्या फर्क पड़ता है.
गोपाल मंडल ने क्यों ऐसा बोला?: दरअसल, पत्रकारों ने उनसे बीजेपी विधायक इंजीनियर शैलेंद्र के उस विवादित बयान पर प्रतिक्रिया मांगी थी, जिसमें शैलेंद्र ने कहा था कि मुसलमान 20 बच्चे पैदा करते हैं. इस पर गोपाल मंडल ने कहा कि अगर मुसलमान 20 बच्चे पैदा करते हैं तो हिंदुओं को बच्चे पैदा करने से कोई रोका है क्या?. उन्होंने कहा कि कोई बच्चा पैदा करे, इसमें शैलेंद्र को क्या घट जाता है. इससे घृणा करने की क्या बात है. गोपालपुर विधायक ने कहा कि मुसलमान बच्चा करता है और रोजगार में भेज देता है. उन लोगों को किसी बात की चिंता नहीं रहती है.
"हिंदू को कोई रोका है बच्चा पैदा करने के लिए. वो तो मुस्लिम बच्चा पैदा करता है और रोजगार में उसको दे देता है. कोई चिंता-फिक्र नहीं है. बच्चा पैदा करे, इसमें शैलेंद्र जी का क्या घट जाता है. सरकार ने नियम बनाया है दो बच्चा का. इसमें घृणा करने की क्या बात है. शैलेंद्र को वोट कौन दे रहा है?"- गोपाल मंडल, जेडीयू विधायक, गोपालपुर
शैलेंद्र को कौन वोट देता है?: गोपाल मंडल ने कहा कि बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र अगर कहते हैं कि मुसलमान उनको वोट नहीं देते हैं तो मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उनको वोट कौन देता है? जेडीयू विधायक ने दावा किया कि उनकी वजह से शैलेंद्र चुनाव जीते हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए उम्मीदवार होने के कारण मैंने उनको चुनाव में मदद की, जिस वजह से वह विधायक बने हैं.
नीतीश कुमार ने किया मुसलमानों के लिए काम: जेडीयू विधायक ने दावा किया कि मुस्लिमों के लिए नीतीश कुमार ने बहुत कुछ किया है. मुख्यमंत्री नहीं चाहते हैं कि राज्य में दंगा-फसाद हो लेकिन इंजीनियर शैलेंद्र तो दंगा-फसाद वाली बात करते हैं. गोपाल मंडल ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी विधायक शैलेंद्र अपने आप को इंजीनियर कहते हैं लेकिन इनको ज्ञान की कमी है.
ये भी पढ़ें:
'RJD हिंदू नहीं मुस्लिम पार्टी है', BJP विधायक इंजीनियर शैलेंद्र के बयान से मचा सियासी हंगामा
बीजेपी विधायक ने लालू यादव को ये क्या कह दिया? तेजस्वी को भी घेरा, बोले- 'बाप-बेटे में ही मेल नहीं'