पटना: बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में पीएम मोदी ने इंडिया अलायंस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने साफ तौर पर कह दिया कि RJD, कांग्रेस या इंडी अलायंस को दिया गया वोट वैसे भी बेकार हो जाएगा. साथ ही उन्होंने राजद पर भी तंज कसते हुए कहा कि लालटेन वालों ने बिहार में अंधेरगर्दी फैलाई.
'देश बनाने के लिए दीजिए वोट':पीएम मोदी में हाजीपुर में लोगों को संबोधत करते हुए कहा कि NDA को दिया आपका वोट केंद्र में मोदी की मजबूत सरकार बनाएगा. RJD, कांग्रेस या इंडी अलायंस को दिया गया वोट तो वैसे भी बेकार हो जाएगा. इसलिए अपना वोट सरकार बनाने के लिए दीजिए, देश बनाने के लिए दीजिए, आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए दीजिए.
'बिहारियों को गरीबी में धकेल दिया': वहीं, उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय के नाम पर लालटेन वालों ने बिहार में कितनी अंधेरगर्दी फैलाई. इन लोगों ने बिहार के लोगों को गरीबी और अभाव में धकेल दिया, जंगलराज दिया. इन लोगों ने सबको बर्बाद किया और खुद अपने आलीशान महल खड़े कर दिए.
'ये मुसलमानों को देना चाहते आरक्षण':आगे कहा कि बिहार में जंगलराज लाने वाले जो व्यक्ति हैं, जिनको चारा घोटाले मामले में कोर्ट ने गुनहगार माना है और सजा दी है, उन्होंने एक बयान दिया कि मुसलमानों को आरक्षण दिया जाना चाहिए, वो भी पूरा का पूरा. यानी दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को मिलने वाला पूरा आरक्षण अब ये मुसलमानों को देना चाहते हैं.