बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मोदी की गारंटी है कि भ्रष्टाचारियों को जेल जाना ही पड़ेगा', तेजस्वी पर सम्राट चौधरी का हमला - pm modi bihar visit

Samrat Choudhary On PM Modi Rally: 'बिहार की जनता पीएम के साथ खड़ी है, भ्रष्टाचारियों के साथ नहीं', पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने ये बातें कहीं. वहीं उन्होंने इलेक्टोरल बॉन्ड पर सवाल उठाने वाले विरोधियों को भी करारा जवाब दिया.

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 16, 2024, 11:22 AM IST

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी

पटना:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार बिहार दौरे पर हैं. इसके पहले पीएम जमुई और नवादा में चुनावी प्रचार कर चुके हैं. वहीं आज पीएम गया और पूर्णिया में चुनावी प्रचार कर रहे हैं. पीएम के बिहार दौरे को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने सवालों का तीर छोड़ा है. इसको लेकर सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि पूरे देश में भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई हो रही है. यही मोदी की गारंटी है.

सम्राट चौधरी ने क्या कहा?: उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में दो जगह गया और पूर्णिया में पीएम की सभा है. उन्होंने कहा कि वह पीएम मोदी को आश्वसत करते हैं कि बिहार की जनता उनके साथ खड़ी है. भ्रष्टाचारियों और परिवारवाद वालों के साथ नहीं जाएगी. वहीं उन्होंने तेजस्वी यादव द्वारा पूछे गए सवालों पर कहा कि पीएम की गारंटी है कि भ्रष्टाचारियों को जेल जाना ही पड़ेगा.

इलेक्टोरल बॉन्ड पर रखी बात: सम्राट चौधरी ने कहा कि इलेक्ट्रोल बॉन्ड के जरिए चंदा लेना कोई गलत बात नहीं है. आप समझ लीजिए कि इसमें कहीं से भी कोई काला धन का प्रयोग नहीं किया गया है. साफ है कि किसने कितना चेक किस पार्टी को दिया है और इसको लेकर जो भी सवाल उठा रहे हैं उन्हें पूछना चाहिए कि पहले किस तरह से गुप्त रूप से चंदा लिया जाता था लेकिन केंद्र में मोदी सरकार से आई तब से पार्टियां को भी चंदा लेने का सिस्टम है उसमें बदलाव किया गया.

"इलेक्ट्रोल बॉन्ड के जरिए चंदा लिया गया जो लोग इस पर सवाल उठाते हैं वह लोग इस बात को पूरा क्यों नहीं बताते हैं कि उन लोगों के पार्टियों ने भी तो इलेक्ट्रोल बॉन्ड के जरिए चंदा इकट्ठा किया है. हमने जो भी कुछ लिया है, चेक के जरिए लिया है. इसमें कहीं से कोई काला धन नहीं है."- सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री, बिहार सरकार

तेजस्वी ने पीएम से पूछे 10 सवाल:दरअसल, तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि, 'प्रधानमंत्री जी का आज फिर बिहार की गौरवशाली धरती पर स्वागत है. आप विगत 𝟏𝟎 वर्षों से देश के प्रधानमंत्री हैं. आशा है अब आप हर नाकामी के लिए विपक्ष को दोष ना देकर निष्पक्षता से सरकार की ख़ामियों का अवलोकन कर उस पर अपना भाषण केंद्रित करेंगे. उम्मीद है आप अपनी बात नही कर बिहारी जनमानस के निम्नलिखित वाजिब सवालों का तथ्यात्मक उत्तर अपने भाषण में देंगे. इसके साथ ही तेजस्वी ने पीएम से 10 सवाल पूछे.

ये भी पढ़ें:PM नरेंद्र मोदी की आज बिहार में 2 चुनावी रैली, लेकिन किसी में शामिल नहीं होंगे CM नीतीश - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ें:PM नरेंद्र मोदी की आज बिहार में 2 चुनावी रैली, लेकिन किसी में शामिल नहीं होंगे CM नीतीश - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ें:कभी मांझी को हराने गया आए थे PM मोदी, अब जिताने के लिए करेंगे चुनावी सभा - PM Modi Gaya Rally

ABOUT THE AUTHOR

...view details