बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पीएम मोदी ने एकमा और मशरख स्टेशन के पुनर्निर्माण का किया शिलान्यास, जिलावासियों में उत्साह - Masrakh Station

Amrit Bharat Station Yojna: पीएम मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया. इसमें सारण के एकमा और मशरख स्टेशन को भी शामिल किया गया है. जिसके बाद से जिलावासियों में उत्साह देखने को मिल रहा है.

Amrit Bharat Station Yojna
Amrit Bharat Station Yojna

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 26, 2024, 2:57 PM IST

सारण: सारण के लोगों को पीएम मोदी की तरफ से बड़ा तोहफा दिया गया है. पीएम मोदी ने सोमवार को जिले के मशरख और एकमा स्टेशन के पुनर्निर्माण का शिलान्यास किया. इसके अलावा उन्होंने 41 हजार करोड़ की लागत से 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का भी शिलान्यास किया.

स्टेशनों को बनाया जाएगा वर्ल्ड क्लास: दरअसल, प्रधानमंत्री द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनविकास के लिए रेलवे स्टेशन का शिलान्यास किया गया. जहां पीएम द्वारा पांच मंडल वाले पूर्व मध्य रेलवे में 23 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास और 29 आरओबी, 50 आरयूबी, एलएचएस का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया. बता दें कि पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडल के अंतर्गत 3029 करोड़ रुपये की लागत से कुल 23 स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाया जाएगा.

सारण के दो स्टेशन शामिल: इस योजना के तहत सारण प्रमंडल के पांच स्टेशन सिवान, मैरवा, थावे, एकमा और मशरख को शामिल किया गया है. जिसमें सारण जिले के दो स्टेशन मशरख और एकमा स्टेशन के पुनर्निर्माण का भी शिलान्यास किया गया. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में रेल अधिकारी, आरपीएफ सुरक्षा बल के अधिकारी समेत कई लोग शामिल शामिल थे. बता दें कि एकमा स्टेशन के लिए 7.49 करोड़ और मसरख स्टेशन के विकास के लिए 12.51 करोड़ की राशि का आवंटित की गई है.

यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा: बता दें कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इन स्टेशनों पर आवश्यकतानुसार स्टेशन भवन, प्रवेश एवं निकास द्वार, फुटओवर ब्रिज, कॉनकोर्स, प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग, दिव्यांग सुविधाओं, प्रकाश व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता व्यवस्था, पहुंच पथ, संकेत एवं निर्देश बोर्ड, ट्रेन डिस्प्ले, उद्घोषणा प्रणाली, सुंदरीकरण जैसे आवश्यक विकास कार्य किया जाएगा.

लोगों को होगी सहूलियत:वहीं, इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह कदम बहुत ही सराहनीय है. उन्होंने कहा कि एकमा जैसे स्टेशनों का विकास करने से इसके आसपास के लोगों को काफी सहूलियत होगी. साथ ही इससे यहां का रेवेन्यू भी बढ़ेगा. इस कार्यक्रम में सारण भाजपा जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह, भाजपा नेता बृजेश रमण, भाजपा जिला उपाध्यक्ष चतेंद्र नारायण सिंह, एकमा के प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ सतेंद्र पराशर सहित कई स्थानीय निवासी और पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

इसे भी पढ़े- पूर्व मध्य रेलवे के 23 रेलवे स्टेशन बनेंगे वर्ल्ड क्लास, पीएम मोदी करोड़ों की योजनाओं की रखेंगे आधारशिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details