सारण: सारण के लोगों को पीएम मोदी की तरफ से बड़ा तोहफा दिया गया है. पीएम मोदी ने सोमवार को जिले के मशरख और एकमा स्टेशन के पुनर्निर्माण का शिलान्यास किया. इसके अलावा उन्होंने 41 हजार करोड़ की लागत से 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का भी शिलान्यास किया.
स्टेशनों को बनाया जाएगा वर्ल्ड क्लास: दरअसल, प्रधानमंत्री द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनविकास के लिए रेलवे स्टेशन का शिलान्यास किया गया. जहां पीएम द्वारा पांच मंडल वाले पूर्व मध्य रेलवे में 23 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास और 29 आरओबी, 50 आरयूबी, एलएचएस का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया. बता दें कि पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडल के अंतर्गत 3029 करोड़ रुपये की लागत से कुल 23 स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाया जाएगा.
सारण के दो स्टेशन शामिल: इस योजना के तहत सारण प्रमंडल के पांच स्टेशन सिवान, मैरवा, थावे, एकमा और मशरख को शामिल किया गया है. जिसमें सारण जिले के दो स्टेशन मशरख और एकमा स्टेशन के पुनर्निर्माण का भी शिलान्यास किया गया. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में रेल अधिकारी, आरपीएफ सुरक्षा बल के अधिकारी समेत कई लोग शामिल शामिल थे. बता दें कि एकमा स्टेशन के लिए 7.49 करोड़ और मसरख स्टेशन के विकास के लिए 12.51 करोड़ की राशि का आवंटित की गई है.