अचानक गिरा छत का प्लास्टर (ETV Bharat) पटना: बिहार में बारिश की वजह से जर्जर पुल पुलिया धराशाई हो रहे हैं, वहीं इमारतों के भी प्लास्टर झड़ने शुरू हो गए हैं. ऐसा ही कुछ मसौढ़ी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बैरीचक में शनिवार को देखने को मिला है. जहां एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दरअसल स्कूल में पढ़ाई के दौरान छत का एक बड़ा सा प्लास्टर बेंच पर गिर गया, हालांकि इस हादसे में कक्षा में उपस्थित बच्चे बाल बच गए हैं.
पलास्टर गिरने से बच्चों में खौफ: स्कूल की प्रभारी शिक्षिका आशा कुमारी ने बताया कि स्कूल का भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है. छत की दीवारें प्लास्टर छोड़कर गिर रही है. ऐसे में कई बार अपने वरीय पदाधिकारी को इस बात की सूचना दी है. अब बरसात में पानी से भींग कर प्लास्टर गिर रहा है. ऐसे में कभी भी बच्चों के बीच एक बड़ा हादसा हो सकता है. हालांकि अभी तक बच्चों को कोई चोट नहीं आई है. इस घटना को लेकर कई अभिभावक बरसात के दिनों में प्लास्टर गिरने के कारण बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं.
बाल-बाल बचे बच्चे (ETV Bharat) 100 बच्चों में सिर्फ 15 ही आते हैं स्कूल: शिक्षिका ने बताया कि उनके स्कूल में तकरीबन 100 से अधिक नामांकित बच्चे हैं. जिसमें महज 15 से 20 बच्चे ही स्कूल आ पा रहे हैं. लगातार बच्चों के अभिभावकों को भी शिक्षक समझा रहे हैं लेकिन अभिभावक जान का खतरा देखते हुए अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं. स्कूल में तीन शिक्षक हैं और तकरीबन 100 से अधिक नामांकित बच्चे हैं. स्कूल का भवन पूरी तरह से जर्जर हो गया है और आने-जाने का भी रास्ता नहीं बचा है.
क्लास में गिरा छत का प्लास्टर (ETV Bharat) "हमारे स्कूल का भवन काफी जर्जर हो चुका है, लगातार छत का प्लास्टर गिर रहा है. आज भी पढ़ाने के समय एक प्लास्टर गिर गया. आने वाले दिन में यहां कभी भी एक बड़ा हादसा हो सकता है."- आशा कुमारी, प्रभारी शिक्षिका, प्राथमिक विध्यालय बैरीचक, मसौढ़ी
पढ़ें-बगहा में लगातार बारिश के कारण दो मंजिला मकान का एक हिस्सा टूटकर गिरा, एक बच्चे की मौत, दो घायल - Rain in Bagaha