पिथौरागढ़:सीमांत जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ के अंतिम सीमा पर स्थित ढनौलासेरा गांव निवासी युवक द्वारा मांगों को लेकर आत्मदाह की चेतावनी दी गई. जिसके बाद पुलिस प्रशासन एक्शन मोड पर आ गया. युवक द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय बाजड में शिक्षकों की नई नियुक्ति और वहां वर्तमान शिक्षक को हटाने समेत कई मांगें हैं. युवक मांगों पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर चुका है.
मांगों को लेकर युवक उठाने जा रहा था खौफनाक कदम, पुलिस ने किया गिरफ्तार - POLICE FILED CASE AGAINST YOUTH
मांगों के लोकर युवक ने आत्मदाह की चेतावनी दी थी. जिसके बाद पुलिस ने उसे अरेस्ट कर जेल भेज दिया है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Feb 4, 2025, 8:32 AM IST
मामले को लेकर युवक ने पूर्व में एसडीएम कार्यालय गंगोलीहाट में आत्महत्या की चेतावनी दी गई थी. युवक की चेतावनी देने की सूचना पर बीते दिन गंगोलीहाट पुलिस ने दशाईथल थल क्षेत्र में वाहनों की सघन चेकिंग शुरू कर दी. जिस पर दर्शाइथल पर चेकिंग के दौरान कार वाहन संख्या यूके-02-टीए 2816 को रोकने का प्रयास किया गया तो युवक द्वारा मौके पर कार नहीं रोकी. तहसील रोड गंगोलीहाट में पुलिस द्वारा कार को रोका तो युवक ने वाहन से पुलिस की चीता मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी और पुलिसकर्मी की मारने की कोशिश की.
जिसके बाद युवक कार से भागकर तहसील कार्यालय पहुंचकर आत्मदाह की कोशिश की. मौके पर मौजूद पुलिस ने युवक को दबोच लिया. प्रभारी थानाध्यक्ष गंगोलीहाट मोहम्मद आकिल सिद्दीकी ने बताया कि युवक को आत्मदाह करने से पूर्व ही गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने युवक के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, सरकारी वाहन को नुकसान पहुंचाने और आत्मदाह की कोशिश के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिसके बाद युवक को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इधर युवक ने पिछले दिनों इन्हीं मांगों को जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया था.
पढ़ें-कुमाऊं विवि के छात्रों ने की छात्र संघ चुनाव कराने की मांग, आत्मदाह की चेतावनी, कुलपति ने चीन से किया कॉल