ETV Bharat / sports

नेशनल गेम्स: हॉकी बालिका वर्ग टूर्नामेंट में कर्नाटक की खिलाड़ी घायल, ऋषिकेश एम्स किया गया रेफर - NATIONAL GAMES 2025

हरिद्वार नेशनल गेम्स में बालिका हॉकी प्रतियोगिता में एक खिलाड़ी घायल हो गई. जिससे ऋषिकेश एम्स भर्ती किया गया है.

Haridwar National Games 2025
हॉकी मैच में कर्नाटक की महिला खिलाड़ी घायल (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 4, 2025, 1:06 PM IST

हरिद्वार (उत्तराखंड): उत्तराखंड में नेशनल गेम्स के तमाम मुकाबले चल रहे हैं. जिसमें खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहे हैं. हरिद्वार में आयोजित आयोजित 38वें नेशनल गेम्स के तहत आज से हॉकी की शुरुआत हो गई है. लेकिन पहले ही दिन बालिका हॉकी मुकाबले में एक खिलाड़ी घायल हो गई. जिसे आनन-फानन में हॉस्पिटल में भर्ती किया, जहां से उसे ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया है.

हरिद्वार में आज हॉकी मुकाबला 10.30 बजे से शुरू हुआ. हॉकी बालिका वर्ग का मैच मध्य प्रदेश और कर्नाटक के बीच खेला गया. मैच के दौरान हादसा हो गया, जिसमें कर्नाटक की एक खिलाड़ी घायल हो गई. बता दें कि हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित वंदना कटारिया हॉकी ग्राउंड में नेशनल गेम के दौरान कर्नाटक की महिला खिलाड़ी यमुना गंभीर रूप से घायल हो गई. यह मैच मध्य प्रदेश और कर्नाटक के बीच खेला जा रहा था. जिसमें मुकाबले के दौरान तेज रफ्तार गेंद यमुना के मुंह पर लगी, जिससे उन्हें गहरी चोट आई है.

घटना के तुरंत बाद मेडिकल टीम ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें ऋषिकेश स्थित एम्स हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है. हादसे के कारण मुकाबले कुछ देर के लिए रोका गया. लेकिन स्थिति सामान्य होने पर खेल दोबारा शुरू कर दिया गया है. वहीं हरिद्वार की डीएसओ (जिला स्पोर्ट्स ऑफिसर) साबली का कहना है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए मेडिकल सुविधाओं को हमने मजबूत किया हुआ है. यदि कोई आपातकाल स्थिति बनती है तो उन्हें अस्पताल ले जाया जाता है. फिलहाल स्थिति सामान्य और मैच भी दोबारा से शुरू हो गया है.

पढ़ें-नेशनल गेम्स मेडल टैली में 22 गोल्ड के साथ कर्नाटक पहले नंबर पर, दूसरे पर सर्विसेज, जानें कहां है उत्तराखंड?

हरिद्वार (उत्तराखंड): उत्तराखंड में नेशनल गेम्स के तमाम मुकाबले चल रहे हैं. जिसमें खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहे हैं. हरिद्वार में आयोजित आयोजित 38वें नेशनल गेम्स के तहत आज से हॉकी की शुरुआत हो गई है. लेकिन पहले ही दिन बालिका हॉकी मुकाबले में एक खिलाड़ी घायल हो गई. जिसे आनन-फानन में हॉस्पिटल में भर्ती किया, जहां से उसे ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया है.

हरिद्वार में आज हॉकी मुकाबला 10.30 बजे से शुरू हुआ. हॉकी बालिका वर्ग का मैच मध्य प्रदेश और कर्नाटक के बीच खेला गया. मैच के दौरान हादसा हो गया, जिसमें कर्नाटक की एक खिलाड़ी घायल हो गई. बता दें कि हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित वंदना कटारिया हॉकी ग्राउंड में नेशनल गेम के दौरान कर्नाटक की महिला खिलाड़ी यमुना गंभीर रूप से घायल हो गई. यह मैच मध्य प्रदेश और कर्नाटक के बीच खेला जा रहा था. जिसमें मुकाबले के दौरान तेज रफ्तार गेंद यमुना के मुंह पर लगी, जिससे उन्हें गहरी चोट आई है.

घटना के तुरंत बाद मेडिकल टीम ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें ऋषिकेश स्थित एम्स हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है. हादसे के कारण मुकाबले कुछ देर के लिए रोका गया. लेकिन स्थिति सामान्य होने पर खेल दोबारा शुरू कर दिया गया है. वहीं हरिद्वार की डीएसओ (जिला स्पोर्ट्स ऑफिसर) साबली का कहना है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए मेडिकल सुविधाओं को हमने मजबूत किया हुआ है. यदि कोई आपातकाल स्थिति बनती है तो उन्हें अस्पताल ले जाया जाता है. फिलहाल स्थिति सामान्य और मैच भी दोबारा से शुरू हो गया है.

पढ़ें-नेशनल गेम्स मेडल टैली में 22 गोल्ड के साथ कर्नाटक पहले नंबर पर, दूसरे पर सर्विसेज, जानें कहां है उत्तराखंड?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.