रांची: राजधानी रांची में महिला यात्रियों के लिए एक सुखद समाचार है. डीजीपी के निर्देश पर राजधानी में चलने वाली पिंक ऑटो का पूरे शहर में विस्तार किया जा रहा है. पिंक ऑटो राजधानी में चलने वाली एक ऐसी व्यवस्था है जिसमें चालक से लेकर यात्री तक सभी महिलाएं होती हैं.
शहर के हर रूट पर होगा पिंक नेटवर्क
अब तक राजधानी रांची के एक ही रूट में चलने वाली पिंक ऑटो का नेटवर्क अब पूरी राजधानी में दिखेगा. रांची के सभी रूट पर पिंक ऑटो का परिचालन करने के लिए खुद डीजीपी अनुराग गुप्ता ने निर्देश जारी किए हैं. फिलहाल राजधानी के अरगोड़ा इलाके में ही पिंक ऑटो चलती हैं. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने पिंक ऑटो के परिचालन को लेकर बेहद ही महत्वपूर्ण आदेश जारी किए हैं. डीजीपी के अनुसार राजधानी के सभी इलाकों में पिंक ऑटो का परिचालन को लेकर रांची के ट्रैफिक एसपी को यह निर्देश दिया गया है कि वह खासकर महिला कॉलेज, शिक्षण संस्थान के साथ-साथ वैसे स्थान जहां महिलाओं की संख्या अधिक है, वहां पिंक ऑटो चलाने के लिए परमिट जारी करें.
पार्किंग व्यवस्था करने का निर्देश
डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि पिंक ऑटो के ठहराव के लिए पुलिस को सभी स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और कार्यालय के बाहर पार्किंग की व्यवस्था करने का भी निर्देश जारी किया गया है. राजधानी के सभी मार्गों पर पिंक ऑटो के परिचालन से कामकाजी महिलाओं के साथ-साथ स्कूल और कॉलेज आने-जाने वाली लड़कियों के लिए बेहद सुविधा हो जाएगी.
महिलाओं में खुशी का माहौल