बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अपराधियों का दुस्साहस तो देखिये! जांच कर लौटी नहीं पुलिस कि फिर हुई पटना के सोनमई में फायरिंग - Sonmai dealer Firing Case

PATNA Shots fired again: बिहार में अपराधी कितने बेखौफ हो चुके हैं इसका नमूना देखने को मिला पटना जिले के धनरुआ प्रखंड में, जहां अपराधियों ने दो दिनों बाद फिर गोलियों की बौछार कर दी. इस घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया, पढ़िये पूरी खबर

फायरिंग पर आक्रोश
फायरिंग पर आक्रोश (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 16, 2024, 10:41 PM IST

फायरिंग पर आक्रोश (ETV BHARAT)

पटनाः बिहार के पटना जिले के धनरुआ प्रखंड के सोनमई पंचायत के लोग इन दिनों दहशत में जी रहे हैं,क्योंकि बेखौफ अपराधी आए दिन यहां गोलियों की बौछार कर रहे हैं. शुक्रवार को जहां अपराधियों ने राशन डीलर की दुकान पर फायरिंग की थी वहीं रविवार की शाम को एक बार फिर गांव में घुसकर गोलियों की बौछार कर दी.

राशन डीलर पर जानलेवा हमलाःजानकारी के मुताबिक शुक्रवार को अपराधियों ने धनरुआ प्रखंड के सोनमई पंचायत के राशन डीलर विजय पासवान पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, हालांकि इस हमले में डीलर बाल-बाल बच गये. इस मामले में चकजोहर गांव के 7 युवकों के खिलाफ पीड़ित ने केस दर्ज कराया था.

पुलिस निकली, अपराधी आ धमकेःकेस दर्ज होने के बाद रविवार को एसडीपीओ की टीम केस का सुपरविजन करने घटनास्थल पर गई थी. पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली और फिर वापस लौट गयी, लेकिन जैसे ही पुलिस टीम गांव से लौटी अपराधी फिर आ धमके और करीब 10 राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी.

आक्रोशित लोगों ने किया हंगामाः गोलियों की बौछार के बाद जहां गांव में दहशत फैल गयी, वहीं ग्रामीण आक्रोशित भी हो उठे. गांव के लोग लाठी-डंडे लेकर रोड पर निकल आए और इस घटना के प्रति नाराजगी दिखाते हुए हंगामा किया. लोगों ने आस-पास की सभी दुकानों को बंद करा दिया.

पीड़ित विजय पासवान ने जताई अनहोनी की आशंकाः वहीं पीड़ित विजय पासवान ने कहा कि "अपराधियों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है. अब तो पुलिसिया कार्रवाई से भी इन सबों के बीच कोई भय नहीं दिख रहा है. ऐसे में कहीं भी कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है."

'नहीं बख्शे जाएंगे अपराधी':सोनमई पंचायत में दो दिनों के अंदर दूसरी बार फायरिंग को पुलिस ने गंभीरता से लिया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने कहा कि "इस मामले में किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा. पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है."

ये भी पढ़ेंःइतना गुस्सा क्यों है भाई..! धनरूआ में डीलर को KYC करने में हुई देरी तो दनादन फायरिंग, 10 राउंड गोली चलाकर मचाया हड़कंप - Firing In Patna

पटना के एक्सिस बैंक में लाखों की लूट, पिस्टल की नोंक पर लुटेरों ने उड़ाए 19.50 लाख रुपए - Loot in DEVKULI Axis Bank

ABOUT THE AUTHOR

...view details