पटना: राजधानी पटना में पुलिस ने चोरी की घटना में शामिल रहने के आरोप में 9 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में चोरी के कपड़े और हथियार बरामद किए गए. ये सभी घूम घूम कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे. राजधानी पटना की पीरबहोर थाना क्षेत्र में दो बड़े-बड़े कपड़े की दुकान में चोरी मामले की जांच के दौरान इनको गिरफ्तार किया है. इसी मामले में पुलिस एक अपराधी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. उसी की निशानदेही पर इन सभी की गिरफ्तारी हुई है.
"बीते दिनों पीरबहोर थाना क्षेत्र में चोरी की दो घटना की शिकायत मिली थी. लगभग 18 लख रुपए के कपड़ों की चोरी की गयी थी. इसके बाद पुलिस इन लोगों की तलाश कर रही थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सबसे पहले टेंपो ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया. जिस पर से चोरी के माल ढोया जाता था. उसकी निशानदेही पर चोरी की घटना में शामिल अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया."- अशोक कुमार सिंह, पटना टाउन डीएसपी
क्या है मामला: नवंबर 2023 में एक कपड़े की दुकान में चोरी हुई थी. 25 जनवरी की देर रात दूसरी दुकान में चोरी हुई. जिसके बाद पुलिस लगातार इन लोगों की तलाश कर रही थी. जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध टेंपो मिला. टेंपू के नंबर के आधार पर ड्राइवर की गिरफ्तारी हुई. ड्राइवर की निशानदेही पर इन सभी अपराधियों को हथियार और चोरी के कपड़े के साथ गिरफ्तार किया गया. इनमें पांच चोरी करने के आरोपी हैं. एक टेंपो का चालक जो चोरी का सामान लाता था और तीन चोरी का सामान खरीदने वाला दुकानदार है. एक हथियार सप्लायर को भी गिरफ्तार किया गया है.