पटनाः तमाम सख्ती के बावजूद शराब तस्कर अपने हथकंडों से बाज नहीं आ रहे हैं और शराब तस्करी के नये-नये तरीके ढूंढ़ ही लेते हैं. इस बार पटना पुलिस ने बिहार राज्य परिवहन निगम की बस से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है. ये शराब गाजियाबाद से पटना लाई जा रही थी. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाईःजानकारी के मुताबिक पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पटना हवाई अड्डा थाना इलाके के बस स्टैंड में खड़ी बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बस की तलाशी ली तो बस से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई. जिस बस से पुलिस ने शराब जब्त की वो गाजियाबाद से पटना तक चलती है.
पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तारः जिस बस से शराब की तस्करी हो रही थी उसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR 01 PJ 7575 है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें बस का ड्राइवर जनक राज भी है जो हिमाचल प्रदेश का रहनेवाला है. वहीं यूपी के हाथरस के सुनील कुमार और भोजपुर के रहनेवाले चंदन कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है.
हरियाणा निर्मित है शराबः जानकारी के मुताबिक बरामद की गयी शराब हरियाणा में बनी हुई है. फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है कि इस बस के जरिये शराब तस्करी का ये धंधा कितने दिनों से चल रहा है और शराब तस्करी के तार किन-किन लोगों से जुड़े हुए हैं.