बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मनु भाकर की ऐतिहासिक सफलता पर सीएम नीतीश ने दी बधाई, उज्ज्वल भविष्य की दीं शुभकामनाएं - PARIS OLYMPIC

NITISH KUMAR CONGRATULATES MANU BHAKER: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पेरिस ओलिंपिक में ब्रांज मेडल जीत कर इतिहास रचनेवाली भारत की बेटी मनु भाकर को उनकी शानदार सफलता पर बधाई दी है और उज्ज्वल भविष्य की कामना की, पढ़िये पूरी खबर,

सीएम ने मनु भाकर को दी बधाई
सीएम ने मनु भाकर को दी बधाई (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 28, 2024, 7:30 PM IST

पटनाः फ्रांस की राजधानी पेरिस में चले ओलिंपिक 2024 के खेलगांव से भारत के लिए रविवार को बड़ी खबर आई जब भारत की बेटी मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल मुकाबले में सटीक निशाने के साथ कांस्य पदक पर कब्जा किया. मनु भाकर की इस ऐतिहासिक सफलता पर बिहार के सीएम नीतीश कुमारने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं.

'हर भारतीय गौरवान्वित है': मनु भाकर को बधाई देते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि भारत की बेटी सुश्री मनु भाकर ने ओलिंपिक खेल के 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीतकर शूटिंग प्रतियोगिता के इतिहास में नया कीर्तिमान स्थापित किया है. वे ओलंपिक के इतिहास में शूटिंग प्रतियोगिता में मेडल दिलाने वाली पहली भारतीय महिला हैं, जिस पर हर भारतीय गौरवान्वित है.

विधानसभा अध्यक्ष ने भी दी बधाईः बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने भी पेरिस ओलिंपिक में भारत को पहला मेडल दिलानेवाली मनु भाकर को बधाई दी. उन्होंने कहा कि भारत की बेटियां हर क्षेत्र में अपनी कामयाबी का परचम लहराकर देश को गौरवान्वित कर रही हैं. देश को अपनी बेटियों पर गर्व है.

मनु भाकर ने रचा इतिहासः बता दें कि रविवार को पेरिस ओलिंपिक में भारत की बेटी मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता. इसके साथ ही मनु भाकर ने ओलिंपिक की महिला निशानेबाजी में पदक जीतनेवाली पहली भारतीय महिला होने का गौरव भी हासिल किया. मनु भाकर ने 221.7 अंकों के साथ मेडल पर कब्जा किया.मनु भाकर के मेडल जीतने के साथ ही पेरिस ओलिंपिक में भारत के पदक जीतने का खाता भी खुल गया.

ये भी पढ़ेंःमनु भास्कर ने दिलाया भारत को पहला मेडल, पीएम मोदी समेत दिग्गजों ने यूं दी बधाई - Paris Olympics 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details