हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पालमपुर में छात्रा पर हमला अपडेट: 7 दिन की पुलिस रिमांड पर आरोपी, जानें क्या है पूरा मामला - Palampur Girl Attacked Updates

पालमपुर बस अड्डे पर युवती पर हुए हमला मामले में आरोपी युवक को स्पेशल कोर्ट ने 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. वहीं, स्थानीय लोगों द्वारा आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है. वहीं, घायल युवती की स्थिति अब डॉक्टरों द्वारा स्थिर बताई जा रही है.

Palampur Girl Attacked Accused on 7 Days Police Remand
Palampur Girl Attacked Accused on 7 Days Police Remand

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 21, 2024, 11:05 PM IST

धर्मशाला: पालमपुर बस अड्डे पर युवती पर दराट से किए हमला मामले में आज पुलिस ने घटना में शामिल आरोपी को स्पेशल कोर्ट में पेश किया. जहां से आरोपी युवक को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. वहीं, इस घटना में गंभीर रूप से घायल युवती का इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक अब युवती की हालत में सुधार देखने को मिल रहा है. हालांकि युवती के हाथ में लगी चोट के कारण उसके हाथ की प्लास्टिक सर्जरी की जानी है. जिसको लेकर डॉक्टरों द्वारा युवती के टेस्ट किए जा रहे हैं.

ओशिन शर्मा ने जताई चिंता

वहीं, इस घटना को लेकर एचएएस ओशिन शर्मा ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'X' पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'आज पालमपुर में 16 साल की युवती को एक युवक द्वारा दराट मारने की घटना ने ना सिर्फ जिला कांगड़ा को बल्कि पूरे हिमाचल को शर्मसार कर दिया है. ये सिर्फ एक महिला के साथ हुआ हादसा नहीं है, बल्कि समूचे हिमाचल की महिलाओं की पब्लिक प्लेस में सेफ्टी पर भी प्रश्न उठाता है.'

लोगों में भारी रोष

वहीं, इस घटना के बाद पालमपुर में हालात बदतर हो गए हैं. लोगों में आरोपी के खिलाफ भारी रोष है. इस घटना के विरोध में आज युवती के गांव व आसपास के लोगों ने पालमपुर पुलिस स्टेशन के आगे धरना प्रदर्शन किया. थाना प्रभारी पालमपुर को एक ज्ञापन देकर लोगों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाने की अपील की. वहीं, स्थानीय लोगों द्वारा घटना के समय के वीडियो में आरोपी के साथ दिखाई दे रहे अन्य युवक को भी तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की गई.

स्थानीय लोगों की प्रशासन को चेतावनी

शहर में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा थाने के आगे जोरदार प्रदर्शन किया गया. वहीं, नेताओं को लेकर भी लोगों में खासा रोष देखा गया. उनका कहना था कि इतनी बड़ी वारदात होने के बावजूद भी कोई स्थानीय नेता न्याय दिलाने का आश्वासन देने तक नहीं पहुंचा. लोगों ने प्रशासन को चेताते हुए कहा कि अगर एक हफ्ते के अंदर आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं होती है तो वो मजबूरन धरना प्रदर्शन व चक्का जाम करेंगे.

क्या है पूरा मामला?

गौरतलब है कि बीते शनिवार, 20 अप्रैल को पालमपुर बस अड्डे पर एक युवक ने एक युवती पर धारदार हथियार (दराट) से हमला बोल दिया. आरोपी ने युवती पर करीब 11 से 12 बार दराट से वार किए. जिसमें युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. इस दौरान स्थानीय लोग बीच बचाव करने के लिए बीच में कूद पड़े और युवक को दबोच लिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा युवती को पहले सिविल अस्पताल पालमपुर पहुंचाया गया. जिसके बाद युवती की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रवाना कर दिया. वहां से युवती को पीजीआई रेफर किया गया. जहां अब युवती की इलाज चल रहा है. हालांकि अब युवती की हालत स्थिर बताई जा रही है. वहीं, आरोपी युवक ने पुलिस के सामने युवती के साथ प्रेम प्रसंग होने की बात कबूली है. मामले की पुष्टि एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने की है.

ये भी पढ़ें: पालमपुर में छात्रा पर हमला करने वाले युवक की आज स्पेशल कोर्ट में पेशी, युवती की हालत फिलहाल स्थिर

ABOUT THE AUTHOR

...view details