धर्मशाला: पालमपुर बस अड्डे पर युवती पर दराट से किए हमला मामले में आज पुलिस ने घटना में शामिल आरोपी को स्पेशल कोर्ट में पेश किया. जहां से आरोपी युवक को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. वहीं, इस घटना में गंभीर रूप से घायल युवती का इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक अब युवती की हालत में सुधार देखने को मिल रहा है. हालांकि युवती के हाथ में लगी चोट के कारण उसके हाथ की प्लास्टिक सर्जरी की जानी है. जिसको लेकर डॉक्टरों द्वारा युवती के टेस्ट किए जा रहे हैं.
ओशिन शर्मा ने जताई चिंता
वहीं, इस घटना को लेकर एचएएस ओशिन शर्मा ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'X' पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'आज पालमपुर में 16 साल की युवती को एक युवक द्वारा दराट मारने की घटना ने ना सिर्फ जिला कांगड़ा को बल्कि पूरे हिमाचल को शर्मसार कर दिया है. ये सिर्फ एक महिला के साथ हुआ हादसा नहीं है, बल्कि समूचे हिमाचल की महिलाओं की पब्लिक प्लेस में सेफ्टी पर भी प्रश्न उठाता है.'
लोगों में भारी रोष
वहीं, इस घटना के बाद पालमपुर में हालात बदतर हो गए हैं. लोगों में आरोपी के खिलाफ भारी रोष है. इस घटना के विरोध में आज युवती के गांव व आसपास के लोगों ने पालमपुर पुलिस स्टेशन के आगे धरना प्रदर्शन किया. थाना प्रभारी पालमपुर को एक ज्ञापन देकर लोगों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाने की अपील की. वहीं, स्थानीय लोगों द्वारा घटना के समय के वीडियो में आरोपी के साथ दिखाई दे रहे अन्य युवक को भी तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की गई.