ETV Bharat / state

अचानक तेज हवा चलने से पैराग्लाइडर हुआ क्रैश, एक शख्स की हुई मौत - PARAGLIDER CRASH IN KULLU

कुल्लू में पैराग्लाइडर के क्रैश होने का मामला सामने आया है. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. डिटेल में पढ़ें खबर...

पैराग्लाइडर क्रैश होने से शख्स की मौत
पैराग्लाइडर क्रैश होने से शख्स की मौत (कॉन्सेप्ट इमेज)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 8, 2025, 11:25 AM IST

कुल्लू: रायसन में मंगलवार को एक पैराग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में एक सैलानी की मौत हो गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और अब इस मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है.

अचानक तेज हवा चलने से हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक बीती शाम के समय रायसन में पैराग्लाइडिंग की जा रही थी. इस दौरान अचानक हवा तेज हो गई और पैराग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि इस हादसे में पैराग्लाइडर के पायलट की जान बच गई. पायलट को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं. वहीं, पैराग्लाइडर में सवार सैलानी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया लेकिन तब तक सैलानी की मौत हो गई थी.

मृतक की पहचान महेश रैडी उम्र 31 साल निवासी हैदराबाद के रूप में हुई है. एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया "पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस की टीम ने पैराग्लाइडर के संचालक व पायलट के बयान भी दर्ज किए हैं और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है."

बता दें कि पर्यटन नगरी मनाली में बर्फबारी होने के बाद बाहरी राज्यों से सैलानी यहां का रुख कर रहे हैं और यहां पर बर्फ का मजा लेने के साथ सैलानी राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग का भी आनंद ले रहे हैं. ऐसे में साहसिक गतिविधियों में कई बार सैलानियों की जान को भी खतरा बना रहता है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में ताबो सबसे अधिक ठंडा, ऊना में सर्दियों में निकल रहे पसीने, यहां जानें कब होगी बारिश और बर्फबारी

कुल्लू: रायसन में मंगलवार को एक पैराग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में एक सैलानी की मौत हो गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और अब इस मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है.

अचानक तेज हवा चलने से हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक बीती शाम के समय रायसन में पैराग्लाइडिंग की जा रही थी. इस दौरान अचानक हवा तेज हो गई और पैराग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि इस हादसे में पैराग्लाइडर के पायलट की जान बच गई. पायलट को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं. वहीं, पैराग्लाइडर में सवार सैलानी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया लेकिन तब तक सैलानी की मौत हो गई थी.

मृतक की पहचान महेश रैडी उम्र 31 साल निवासी हैदराबाद के रूप में हुई है. एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया "पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस की टीम ने पैराग्लाइडर के संचालक व पायलट के बयान भी दर्ज किए हैं और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है."

बता दें कि पर्यटन नगरी मनाली में बर्फबारी होने के बाद बाहरी राज्यों से सैलानी यहां का रुख कर रहे हैं और यहां पर बर्फ का मजा लेने के साथ सैलानी राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग का भी आनंद ले रहे हैं. ऐसे में साहसिक गतिविधियों में कई बार सैलानियों की जान को भी खतरा बना रहता है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में ताबो सबसे अधिक ठंडा, ऊना में सर्दियों में निकल रहे पसीने, यहां जानें कब होगी बारिश और बर्फबारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.