बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में पुलों के बाद अब सरकारी फंड से बन रहा पैक्स भवन धराशायी, 69 लाख की लागत से बना था - FRAUD IN SAHARSA

सहरसा में पैक्स भवन का 69 लाख की लागत से सहकारिता विभाग निर्माण करवा रही थी. ये निर्माण के दौरान जमींदोज हो गया.

सहरसा में गिरा पैक्स भवन
सहरसा में गिरा पैक्स भवन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 22, 2024, 9:46 PM IST

सहरसा: बिहार में पुल गिरने की खबरें फिलहाल रुकी हुई हैं. इस बीचसहरसा में सरकारी फंड से निर्माणाधीन पैक्स भवन के गिरने की खबर सामने आई है.मामला जिले के पतरघट प्रखंड के पामा पंचायत के वार्ड नंबर 10 का है. जहां पैक्स भवन का एक तरफ का दीवार गिर गई. वहीं सहकारिता पदाधिकारी जेपी सिंह ने कहा कि जानकारी मिली है. दीवार की बगल से मिट्टी सड़क निर्माण को लेकर काट लिया गया था. इसलिए भवन का दीवार गिरा है. वैसे जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

सहरसा में गिरा पैक्स भवन: नव निर्माणाधीन पैक्स भवन 69 लाख की लागत से सहकारिता विभाग के द्वारा बनाया जा रहा था. निर्माण के दौरान ही गिर पड़ा. स्थानीय लोगों का कहना है कि अधिकारियों की अनदेखी के कारण गोदाम के निर्माण में गुणवक्ता का ख्याल नहीं रखा गया जिसके कारण बन रहे पैक्स गोदाम के एक हिस्से का पूरा का पूरा दीवार गिरकर ध्वस्त हो गया. घटना के बाद लोगों ने आरोप लगाया कि निर्माण में शुरू से ही अनियमितता बरती गई है, जिसके कारण यह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया.

सहरसा में गिरा पैक्स भवन (ETV Bharat)

लोगों में आक्रोश: ग्रामीण अमरेंदर झा ने बताया कि पामा पैक्स अध्यक्ष की देखरेख में कुछ माह पहले से इस पैक्स गोदाम का निर्माण करवाया जा रहा था. स्थानीय लोगों के अनुसार संबंधित अधिकारियों की अनदेखी के कारण गोदाम निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया. इसी कारण पैक्स गोदाम के एक हिस्से की पूरी दीवार गिरकर ध्वस्त हो गई. सोमवार को अचानक दीवार जड़ से ही गिर गई. उन्होंने कहा कि घटना में चार मजदूर को हल्की चोट लगी है. इसमें घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है इसलिए यह भवन गिरा है.

" निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है. इसलिए यह भवन गिरा है. इस भवन के दीवार गिरने से चार मजदूर भी घायल हो गए. बालू के जगह मिट्टी का काम किया गया था. विभाग की भी सूचना दिए थे जो इसमें घटिया सामग्री का उपयोग कर भवन बना रहा है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. तकरीबन 69 लाख की लागत से पैक्स भवन बन रहा था."-सोनू कुमार, ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details