दौसा. जिले के लालसोट उपखंड में बीती रात एक शादी समारोह में मिश्री मावा खाने से 90 से अधिक परिजन और रिश्तेदार फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए. फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए सभी लोग पेट दर्द के साथ उल्टी और दस्त से ग्रसित हो गए थे. ऐसे में सभी मरीजों को बगड़ी सीएचसी में भर्ती कराया गया. हालत में सुधार नहीं होने पर 27 मरीजों को गंभीर हालत में लालसोट जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया. दौसा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीताराम मीना ने मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है.
बता दें कि, जिले के लालसोट उपखंड में स्थित बिलोना कलां गांव के रहने वाले परसादी लाल मीना के घर में शादी कार्यक्रम में बीती रात भात का प्रोग्राम चल रहा था. इस दौरान आयोजन में रात करीब 11 बजे परिजनों और रिश्तेदारों को मिश्री मावा, कोल्ड ड्रिंक और फल नाश्ते में दिए गए. इस दौरान नाश्ता करने के 1 घंटे बाद रात 12 बजे एक के बाद एक लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. ग्रामीणों ने सीएमएचओ कार्यालय के कंट्रोल रूम को मामले की जानकारी दी.
पढ़ें:दौसा में रबड़ी खाने से बच्चों सहित 11 लोग बीमार, सभी अस्पताल में भर्ती - Food Poisoning Case