दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अंबेडकर विश्वविद्यालय में स्नातक दाखिले के लिए भरी गई कोर्सेस की वरीयताओं में संशोधन का मौका, जानें अंतिम तिथि - UG ADMISSION IN AMBEDKAR UNIVERSITY - UG ADMISSION IN AMBEDKAR UNIVERSITY

AMBEDKAR UNIVERSITY UG ADMISSION 2024: अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली में छात्र-छात्राओं को सीयूईटी स्कोर के साथ भरी गई कोर्सेज की वरीयताओं में संशोधन करने का मौका है. विश्वविद्यालय की तरफ से हेल्पलाइन नंबर व ईमेल आइडी भी जारी कर दी गई है. पढ़ें पूरी खबर...

अंबेडकर विश्वविद्यालय
अंबेडकर विश्वविद्यालय (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 18, 2024, 3:31 PM IST

नई दिल्लीः कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) यूजी का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद डॉ. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली (एयूडी) के स्नातक कोर्सेज में दाखिले की प्रक्रिया जारी है. एयूडी की ओर से विद्यार्थियों के लिए अपने पसंद के स्नातक कोर्सेज में दाखिले के लिए सीयूईटी के स्कोर के साथ वरीयताएं भरने की आज अंतिम तिथि है. छात्र छात्राएं रात 11.50 बजे तक वरीयताएं भर सकते हैं.

इसके साथ ही भरी गई कोर्स की वरीयताओं में संशोधन करने के लिए भी विश्वविद्यालय द्वारा 20 अगस्त तक मौका दिया गया है. छात्र-छात्राएं अपनी वरीयताओं में संशोधन करके उन्हें बदल सकते हैं. एयूडी ने पहले 9 अगस्त तक दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करके वरीयताएं भरने का मौका दिया था. इसके बाद अंतिम तिथि को पहले 14 अगस्त और फिर 18 अगस्त तक बढ़ा दिया. अब अंबेडकर विश्वविद्यालय के स्नातक कोर्सेज में दाखिले के लिए छात्र-छात्राएं आज 18 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन के लिए एयूडी की वेबसाइट aud.delhi.gov.in जाकर पंजीकरण कर सकते हैं. दाखिले से संबंधित किसी भी समस्या के लिए विद्यार्थी admissions@aud.ac.in पर मेल कर सकते हैं. इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 011-23863744 पर सुबह 10 से शाम चार बजे तक सोमवार से शुक्रवार तक अपनी समस्या बता सकते हैं. अंबेडकर विश्वविद्यालय ने उन छात्रों को भी फिर से मौका दिया है, जिन्होंने अपनी सीयूईटी की परीक्षा के दौरान एयूडी को ऑप्ट नहीं किया था. वे छात्र भी 18 अगस्त तक पंजीकरण करके एयूडी को ऑप्ट करके दाखिला प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं.

एयूडी की कुलपति प्रोफेसर अनु सिंह लाठर ने बताया कि हमने स्नातक की 1003 सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है. 18 अगस्त तक छात्रों द्वारा सीयूईटी स्कोर भरने के साथ ही कोर्स की वरीयताएं भरी जाएंगी. इसके बाद हम पहली दाखिला सूची जारी करेंगे.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details