नई दिल्लीः कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) यूजी का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद डॉ. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली (एयूडी) के स्नातक कोर्सेज में दाखिले की प्रक्रिया जारी है. एयूडी की ओर से विद्यार्थियों के लिए अपने पसंद के स्नातक कोर्सेज में दाखिले के लिए सीयूईटी के स्कोर के साथ वरीयताएं भरने की आज अंतिम तिथि है. छात्र छात्राएं रात 11.50 बजे तक वरीयताएं भर सकते हैं.
इसके साथ ही भरी गई कोर्स की वरीयताओं में संशोधन करने के लिए भी विश्वविद्यालय द्वारा 20 अगस्त तक मौका दिया गया है. छात्र-छात्राएं अपनी वरीयताओं में संशोधन करके उन्हें बदल सकते हैं. एयूडी ने पहले 9 अगस्त तक दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करके वरीयताएं भरने का मौका दिया था. इसके बाद अंतिम तिथि को पहले 14 अगस्त और फिर 18 अगस्त तक बढ़ा दिया. अब अंबेडकर विश्वविद्यालय के स्नातक कोर्सेज में दाखिले के लिए छात्र-छात्राएं आज 18 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.