नई दिल्ली: दिल्ली में एक बार फिर पानी आपूर्ति बाधित होने वाली है. दरअसल, डेढ़ दर्जन से अधिक इलाकों में 21 और 22 फरवरी को पानी की सप्लाई नहीं होगी. इसके पीछे का कारण दिल्ली जल बोर्ड के भूमिगत जलाशय की सफाई और रखरखाव कार्य है. इस बात की जानकारी दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से दी गई है. साथ ही लोगों से पानी संभाल कर उपयोग करने की अपील की है.
दिल्ली जल बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार 21-22 फरवरी को जंगपुरा, लाजपत नगर, भोगल, ब्लॉक-6 कालकाजी, कैलाश कुंज, नेहरू अपार्टमेंट, अरबिंदो मार्केट, गीता कॉलोनी, मयूर विहार फेज 3, मयूर विहार फेज 2 का पॉकेट ए, बी, सी एवं डी, बीबी ब्लॉक बीपीएस ईस्ट शालीमार बाग, ए2/एलआईजी एकता अपार्टमेंट पश्चिम विहार, मादीपुर पॉकेट-11 डीडीए फ्लैट जसोला विहार, सी-5 डी ब्लॉक जनकपुरी, ईएससी-ई-ब्लॉक विकासपुरी और ए-2 ब्लॉक जनकपुरी में पानी की आपूर्ति नहीं होगी. प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों को पानी का विवेकपूर्ण उपयोग करने की सलाह दी गई है.
जल बोर्ड ने बयान में बताया कि साल में एक बार होने वाली जलाशयों और पंपिंग स्टेशनों की सफाई के कारण लोगों को ये असुविधा होगी. पानी की आपूर्ति बंद होने के कारण इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से कहा गया है कि वे पहले से पानी को स्टोर कर लें. इसके अलावा, दिल्ली जल बोर्ड की हेल्पलाइन या सेंट्रल कंट्रोल रूम से पानी के टैंकरों की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी.
टैंकर के लिए इन नंबरों पर कॉल करें
- पश्चिम विहार केंद्र: 25747679, 25752559, 2575260,
- मंडावली केंद्र: 22787812
- जागृति केंद्र: 22374894, 22374927,
- अशोक विहार केंद्र: 27304656, 24306089,
- पंजाबी बाग: 25223658
- आरके पुरम: 26100844, 26193928
- ग्रेटर कैलाश-1: 29234746, 29234747 और कंट्रोल रूम 1916 पर कॉल कर सकते है
यह भी पढ़ें-