ETV Bharat / state

पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगाने वाले हिस्ट्रीशीटर की मौत - CRIME IN NOIDA

नोएडा के थाना फ़ेस 1 क्षेत्र के सेक्टर-नौ स्थित जेजे कॉलोनी की घटना.

खुद को आग लगाने वाले हिस्ट्रीशीटर की मौत
खुद को आग लगाने वाले हिस्ट्रीशीटर की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 18, 2025, 10:35 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फ़ेस 1 क्षेत्र के सेक्टर-नौ स्थित जेजे कॉलोनी में खुद के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने वाले हिस्ट्रीशीटर की उपचार के दौरान मौत हो गई. दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचार चल रहा था. 10 फरवरी को उसने आग लगा ली थी. आग बुझाने के चक्कर में मृतक की महिला मित्र भी झुलसकर घायल हो गई थी. गंभीर हालत में उसे यहा से रेफर किया गया था.

थाना फेज-वन के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि जेजे कॉलोनी में 22 वर्षीय अभिजीत उर्फ पिज्जा रहता था. उसके साथ उसकी महिला मित्र भी रहती है. अभिजीत के खिलाफ गांजा तस्करी, मोबाइल फोन छीनने और चोरी के कई मामले दर्ज थे. लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के चलते अभिजीत की थाना फेज-वन पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीट भी खोली गई थी. 10 फरवरी की शाम करीब चार बजे अभिजीत ने घर पर ही अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली. अभिजीत को आग की लपटों से घिरा देख उसकी महिला मित्र ने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वह भी झुलस गई. स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग को बुझाई और जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने 70 प्रतिशत से अधिक झुलसने पर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया. सोमवार देर शाम उपचार के दौरान उसकी दिल्ली में मौत हो गई.

पुलिस का बयान: थाना प्रभारी ने बताया कि परिजन के मुताबिक, अभिजीत बीमार रहने के कारण अवसाद में रहने लगा था. जिस कारण अभिजीत द्वारा आग लगाई गई थी. उन्होंने बताया कि कानून प्रक्रिया पूरी करने के बाद आज मंगलवार को शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी तक परिजनों की तरफ से किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी गई है. शिकायत आने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फ़ेस 1 क्षेत्र के सेक्टर-नौ स्थित जेजे कॉलोनी में खुद के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने वाले हिस्ट्रीशीटर की उपचार के दौरान मौत हो गई. दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचार चल रहा था. 10 फरवरी को उसने आग लगा ली थी. आग बुझाने के चक्कर में मृतक की महिला मित्र भी झुलसकर घायल हो गई थी. गंभीर हालत में उसे यहा से रेफर किया गया था.

थाना फेज-वन के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि जेजे कॉलोनी में 22 वर्षीय अभिजीत उर्फ पिज्जा रहता था. उसके साथ उसकी महिला मित्र भी रहती है. अभिजीत के खिलाफ गांजा तस्करी, मोबाइल फोन छीनने और चोरी के कई मामले दर्ज थे. लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के चलते अभिजीत की थाना फेज-वन पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीट भी खोली गई थी. 10 फरवरी की शाम करीब चार बजे अभिजीत ने घर पर ही अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली. अभिजीत को आग की लपटों से घिरा देख उसकी महिला मित्र ने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वह भी झुलस गई. स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग को बुझाई और जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने 70 प्रतिशत से अधिक झुलसने पर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया. सोमवार देर शाम उपचार के दौरान उसकी दिल्ली में मौत हो गई.

पुलिस का बयान: थाना प्रभारी ने बताया कि परिजन के मुताबिक, अभिजीत बीमार रहने के कारण अवसाद में रहने लगा था. जिस कारण अभिजीत द्वारा आग लगाई गई थी. उन्होंने बताया कि कानून प्रक्रिया पूरी करने के बाद आज मंगलवार को शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी तक परिजनों की तरफ से किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी गई है. शिकायत आने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.