JEE MAINS ENTRANCE EXAM 2025:मध्य प्रदेश में रहने वाले छात्रों के लिए बड़ा अपडेट है. देश के नामी इंजीनियरिंग संस्थानों से पढ़ाई कर इंजीनियर बनने का सपना रखने वाले छात्रों के लिए JEE मेंस के रजिस्ट्रेशन 28 अक्टूबर से शुरू हो गए हैं और छात्र आने वाली 22 नवंबर तक अपने पंजीयन करा सकते हैं. जेईई (जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन) मेंस 2025 के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शेड्यूल जारी कर दिया है. इंजीनियरिंग में प्रवेश परीक्षा दो सेशन में आयोजित होने जा रही है. इसके साथ ही NTA ने रिजल्ट की तारीखों की भी घोषणा कर दी है. पहला सेशन जनवरी में और दूसरा अप्रैल में आयोजित होगा. जिसमें परीक्षार्थी अपने चयन रजिस्ट्रेशन अनुसार परीक्षा में भाग ले सकेंगे.
रजिस्ट्रेशन के लिए यहां करें विजिट
JEE मेंस 2025 परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी 22 नवंबर 2024 तक NTA की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in और jeemains.nta.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. JEE मेंस 2025 का पहला सेशन जनवरी 2025 में आयोजित होगा. जिसके लिए परीक्षार्थी रजिस्ट्रेशन के समय तय की गई. फीस जमा कर आवेदन कर सकते हैं. हालांकि सत्र दो में भी हिस्सा लेने के इच्छुक अभ्यार्थी अपने सेशन-1 के रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए दूसरे सेशन में भी आवेदन कर पायेंगे, जो अप्रैल 2025 में आयोजित होने जा रहा है. हालांकि सिर्फ सेशन दो में हिस्सा लेने के इच्छुक अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म रिलीज होने के बाद ही आवेदन कर सकेंगे.