बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया पुलिस को बड़ी कामयाबी, 10 सालों से फरार कुखयात नक्सली कपिल पासवान गिरफ्तार - Naxalite Arrested In Gaya - NAXALITE ARRESTED IN GAYA

Notorious Naxalite Kapil Paswan: गया में पुलिस और एसटीएफ टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. 10 सालों से फरार कुखयात नक्सली कपिल पासवान गिरफ्तार.

Naxalite Arrested In Gaya
गया में नक्सली गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 6, 2024, 5:29 PM IST

गया: बिहार के गया में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से 10 वर्षों से फरार कुख्यात नक्सली कपिल पासवान को गिरफ्तार किया है. विगत कई दिनों से लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में पुलिस इस वानटेड नकस्ली को धर दबोचा है.

10 सालों से पुलिस की थी तलाश: गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कपिल पासवान नाम का नक्सली डुमरिया थाना क्षेत्र में देखा गया है. जिसके बाद एसटीएफ के सहयोग से डुमरिया थाना क्षेत्र के रानीगंज बस स्टैंड के पास छापामारी की गई. जहां वह पुलिस को देखकर भागने लगा, इसके बाद पुलिस ने उसे खदेड़कर कर पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि यह 10 वर्षों से फरार चल रहा था.

गया में नक्सली गिरफ्तार (ETV Bharat)

10 साल पहले इस घटना को दिया ता अंजाम: वर्ष 2014 में डुमरिया बाजार स्थित नक्सलियों के द्वारा एयरटेल के टावर को बम से उड़ा दिया गया था. इस मामले में 20 नक्सलियों की गिरफ्तारी पहले हो चुकी थी, जबकि 9 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया था. इसके बाद इस कांड में शामिल कपिल पासवान की आज गिरफ्तारी की गई है. उन्होंने बताया कि इसके ऊपर इमामगंज थाना में भी नक्सली से संबंधित 2 मामले दर्ज हैं. कागजी खानापूर्ति के बाद इसे जेल भेज दिया जाएगा. इसकी गिरफ्तारी से नक्सली गतिविधियों पर रोक लगेगी.

"10 से सालों फरार चल रहे नक्सली कपिल पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ के सहयोग से नक्सली कपिल पासवान को पुलिस ने डुमरिया थाना क्षेत्र के रानीगंज बस स्टैंड से दबोचा गया है. उसके ऊपर नक्सली संबंधित कई मामले दर्ज हैं."-आशीष भारती, एसएसपी, गया

पढ़ें-बिहार में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, औरंगाबाद में बंकर बना कर छिपाए थे विस्फोटक - Detonators Recovered In Aurangabad

ABOUT THE AUTHOR

...view details