नई दिल्ली/नोएडा:पिछले दिनों बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए बवाल के बाद कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की पुलिस भी सतर्क हो गई है. पीस कमेटी की बैठक कर पुलिस अधिकारी सभी समुदाय के लोगों से पहले ही वार्ता कर चुके हैं. मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र को सेक्टर और जोन में बांटा गया है. यहां पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. संवेदनशील जगहों पर पुलिस की पैनी नजर है. धर्म गुरुओं और सभी समुदाय के लोगों से दोबारा से वार्ता की जा रही है. सोशल मीडिया की निगरानी के लिए भी विशेष टीम गठित की गई है.
अपर पुलिस आयुक्त शिव हरि मीणा ने कहा कि जनपद में पूरी तरह से शांति है. एहतियात के तौर पर अलग-अलग जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. अगर किसी ने सांप्रदायिक हिंसा को बढ़ावा देने वाली वीडियो साझा की या फिर सोशल मीडिया पर ऐसी कोई टिप्पणी की, जिससे अशांति फैले तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. विशेष टीम सोशल मीडिया पर होने वाली हर गतिविधि पर नजर रख रही है.
ये भी पढ़ें: डिजिटल अरेस्ट कर बैंक मैनेजर से 52 लाख की ठगी करने वाला साइबर ठग गिरफ्तार