ETV Bharat / state

CM आतिशी ने पंजाबी बाग फ्लाईओवर का किया उद्घाटन, अब जाम से मिलेगी मुक्ति - PUNJABI BAGH FLYOVER INAUGURATED

सीएम आतिशी ने पंजाबी बाग फ्लाईओवर का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने इसकी शुरुआत से प्रदूषण कम होने का दावा किया.

सीएम आतिशी ने किया फ्लाईओवर का उद्घाटन
सीएम आतिशी ने किया फ्लाईओवर का उद्घाटन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 2, 2025, 5:03 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में गुरुवार को सीएम आतिशी ने पंजाबी बाग फ्लाईओवर का उद्घाटन किया. उन्होंने बताया कि यह फ्लाईओवर छह लेन का है, जिसकी लंबाई एक किलोमीटर से अधिक है. इस फ्लाईओवर के उद्घाटन से न सिर्फ लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी, बल्कि सरकार का दावा है कि लाखों लीटर ईंधन की भी बचत होगी.

इस मौके पर सीएम आतिशी ने बताया कि फ्लाईओवर के शुरू होने के बाद आसपास की दर्जन भर से अधिक कॉलोनी के लोगों को इसका फायदा मिलेगा. उन्होंने दावा किया कि फ्लाईओवर के माध्यम से होकर गुजरने से हर रोज लोगों के 48000 घंटे से अधिक समय बचेगा. इतना ही नहीं, जाम के दौरान खर्च होने वाले ईंधन की भी बचत होगी. और तो और प्रदूषण भी कम होगा. जितना 65 हजार पेड़ों से प्रदूषण कम होता है, उतना ही प्रदूषण फ्लाईओवर से शुरु होने से कम होगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के पिछले 10 साल के कार्यकाल में यह 39वें फ्लाईओवर का उद्घाटन किया गया है. यह दिल्ली सरकार का ऐतिहासिक कदम है.

इससे पहले मुख्यमंत्री आतिशी ने आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर जाने वाली सड़क पर बनी 6 लेन फ्लाईओवर का उद्घाटन किया था. इस मौके पर उन्होंने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों और स्थानीय लोगों को फ्लाईओवर के उद्घाटन की बधाई दी थी. साथ ही कहा था कि करीब सवा दो किलोमीटर का यह फ्लाईओवर, लाखों लोगों को जाम से मुक्ति दिलाएगा. उन्होंने बताया था कि आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर तक जाने वाली सड़क पर तीन रेड लाइट थी, जिसकी वजह से लोगों को घंटो जाम से जूझना पड़ता था. लेकिन अब लोगों को जाम से राहत मिलेगी.

यह भी पढ़ें-

नई दिल्ली: दिल्ली में गुरुवार को सीएम आतिशी ने पंजाबी बाग फ्लाईओवर का उद्घाटन किया. उन्होंने बताया कि यह फ्लाईओवर छह लेन का है, जिसकी लंबाई एक किलोमीटर से अधिक है. इस फ्लाईओवर के उद्घाटन से न सिर्फ लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी, बल्कि सरकार का दावा है कि लाखों लीटर ईंधन की भी बचत होगी.

इस मौके पर सीएम आतिशी ने बताया कि फ्लाईओवर के शुरू होने के बाद आसपास की दर्जन भर से अधिक कॉलोनी के लोगों को इसका फायदा मिलेगा. उन्होंने दावा किया कि फ्लाईओवर के माध्यम से होकर गुजरने से हर रोज लोगों के 48000 घंटे से अधिक समय बचेगा. इतना ही नहीं, जाम के दौरान खर्च होने वाले ईंधन की भी बचत होगी. और तो और प्रदूषण भी कम होगा. जितना 65 हजार पेड़ों से प्रदूषण कम होता है, उतना ही प्रदूषण फ्लाईओवर से शुरु होने से कम होगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के पिछले 10 साल के कार्यकाल में यह 39वें फ्लाईओवर का उद्घाटन किया गया है. यह दिल्ली सरकार का ऐतिहासिक कदम है.

इससे पहले मुख्यमंत्री आतिशी ने आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर जाने वाली सड़क पर बनी 6 लेन फ्लाईओवर का उद्घाटन किया था. इस मौके पर उन्होंने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों और स्थानीय लोगों को फ्लाईओवर के उद्घाटन की बधाई दी थी. साथ ही कहा था कि करीब सवा दो किलोमीटर का यह फ्लाईओवर, लाखों लोगों को जाम से मुक्ति दिलाएगा. उन्होंने बताया था कि आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर तक जाने वाली सड़क पर तीन रेड लाइट थी, जिसकी वजह से लोगों को घंटो जाम से जूझना पड़ता था. लेकिन अब लोगों को जाम से राहत मिलेगी.

यह भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.