नई दिल्ली: दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में व्यक्ति द्वारा खुद को मार कर हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मृतक पुनीत के परिवार की तरफ से बताया गया है कि उसके मोबाइल में 59 मिनट का एक वीडियो है. हालांकि पुलिस ने मोबाइल सीज कर के फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है. वीडियो के आधार पर मृतक पुनीत की पत्नी व उसके परिवार को मॉडल टाउन थाने में बुलाया गया था. पूछताछ में वह वकील और परिवार के साथ पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने बयान दर्ज कराकर उन्हें वापस भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक, मरने से पहले जो वीडियो पुनीत खुराना ने बनाया था उसे पुलिस ने केस प्रॉपर्टी बताते हुए सीज कर दिया है. केस की प्रॉपर्टी होने के चलते वह वीडियो किसी को नहीं दिया जा सकता और उसे केवल कोर्ट में ही पेश किया जा सकता है. मृतक के परिवार ने कहा है कि जब तक पुलिस वह वीडियो नहीं देती, तब तक दाह संस्कार नहीं करेंगे.
वहीं, मामले में जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने कहा कि मॉडल टाउन के कल्याण विहार में पुलिस जब पुनीत के घर पहुंची, तो उसका शव कमरे में पाया गया. परिवार की तरफ से उन्हें बताया गया कि पुनीत के मोबाइल में एक वीडियो है जो उसने मरने के ठीक पहले बनाया था. इसके आधार पर मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. वहीं पोस्टमार्टम करने के लिए पैनल भी किया गया है.
यह भी पढ़ें-