नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखाी हमला करते हुए गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि भाजपा पूर्वांचल के लोगों को 'बांग्लादेशी' और 'रोहिंग्या' कहकर अपमानित कर रही है और उनकी वोटर लिस्ट से नाम काटने की कोशिश कर रही है. उन्होंने इसे भाजपा का एक "चुनावी घोटाला" करार दिया और कहा कि उनकी पार्टी इसे हर स्तर पर उजागर करेगी.
पूर्वांचल के लोगों का अपमान स्वीकार नहीं:
संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में पिछले 30-40 सालों से बसे पूर्वांचल के लोगों ने अपनी मेहनत और श्रम से राजधानी को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, "भाजपा सोचती है कि पूर्वांचल के लोगों को 'बांग्लादेशी' और 'रोहिंग्या' कहकर उनका अपमान कर देगी और वोट कटवा लेगी, लेकिन आम आदमी पार्टी ऐसा नहीं होने देगी." किसी भी पूर्वांचली का वोट हम कटने नहीं देंगे. भाजपा ने पूर्वांचलियों को रोहिंग्या और बांग्लादेशी बताकर हजारों वोट कटवाने की एप्लीकेशन दी. आम आदमी पार्टी किसी भी पूर्वांचल समाज के भाई-बहन का वोट नहीं कटने देगी. भाजपा वाले दिल्ली में पूर्वांचलियों का वोट कटवाकर जीतने के मंसूबे पाल रहे थे, लेकिन आम आदमी पार्टी ने बीजेपी की साज़िश को उजागर कर के उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया.
BJP के मंसूबों पर फिर गया पानी‼️
— AAP (@AamAadmiParty) January 2, 2025
👉 बीजेपी वाले दिल्ली में पूर्वांचलियों का वोट कटवाकर जीतने के मंसूबे पाल रहे थे
👉 लेकिन आम आदमी पार्टी ने बीजेपी की साज़िश को Expose करके उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया
-@SanjayAzadSln pic.twitter.com/LCMcqNrxD5
भाजपा का असली चेहरा यही है
संजय सिंह ने विभिन्न इलाकों के उदाहरण देते हुए कहा कि भाजपा के नेताओं ने हजारों वोट कटवाने के लिए आवेदन दिए हैं. उन्होंने कहा कि शाहदरा में 11,000, जनकपुरी में 4,874, तुगलकाबाद में 20,435 और पालम में 1,641 वोट काटने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने आवेदन किए. भाजपा का असली चेहरा यही है, जो हम जनता के सामने ला रहे हैं. मेरी धर्मपत्नी अनीता सिंह ने 4 जनवरी 2024 को जिला निर्वाचन कार्यालय में वोट कटवाने की एप्लीकेशन दी. सुल्तानपुर में मेरी माता और पिता के अलावा किसी का वोट नहीं है.
सांसद @SanjayAzadSln जी ने सुबूतों के साथ BJP के झूठ को किया Expose‼️
— AAP (@AamAadmiParty) January 2, 2025
👉 मेरी धर्मपत्नी अनीता सिंह जी ने 4 जनवरी 2024 को जिला निर्वाचन कार्यालय में वोट कटवाने की एप्लीकेशन दी
👉 सुल्तानपुर में मेरी माता जी और पिता जी के अलावा किसी का वोट नहीं है
-@SanjayAzadSln pic.twitter.com/9WwXUJ5XiM
आयुष्मान भारत योजना पर संजय सिंह:
संजय सिंह ने भाजपा की 'आयुष्मान भारत योजना' को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, "इस योजना का लाभ दिल्ली के लोगों को नहीं मिल सकता क्योंकि इसके नियम बेहद तंग और भ्रामक हैं. अगर किसी के पास पक्का मकान, मोटरसाइकिल या फ्रिज है तो उसे आयुष्मान योजना का लाभ नहीं मिलेगा. भाजपा सिर्फ दिखावे की योजनाएं लाती है, जबकि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार ने मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं और मोहल्ला क्लीनिक के जरिए जनता को असली राहत दी है."
किसी भी पूर्वांचली का Vote नहीं कटने देगी AAP‼️
— AAP (@AamAadmiParty) January 2, 2025
👉 BJP ने पूर्वांचलियों को रोहिंग्या और बांग्लादेशी बताकर हजारों वोट कटवाने की एप्लीकेशन दी
👉 BJP ध्यान से सुन ले, आम आदमी पार्टी किसी भी पूर्वांचल समाज के भाई-बहन का वोट नहीं कटने देगी
-@SanjayAzadSln pic.twitter.com/TQlLlttMB0
किसानों के मुद्दे पर संजय सिंह ने भाजपा को घेरा:
संजय सिंह ने कहा कि भाजपा किसानों की सबसे बड़ी दुश्मन है. उन्होंने तीन कृषि कानूनों का जिक्र करते हुए कहा कि इन कानूनों के खिलाफ आंदोलन में 750 किसानों ने अपनी जान गंवाई. भाजपा ने किसानों को 'खालिस्तानी' और 'पाकिस्तानी' कहा, उन पर लाठियां बरसाईं और आंसू गैस छोड़े, लेकिन आज भी भाजपा किसानों के मुद्दों पर झूठ बोलने से पीछे नहीं हट रही है. एमएसपी की गारंटी देने का उनका वादा अब तक अधूरा है. उन्होंने ने कहा कि किसानों के साथ विश्वासघात करने वाली पार्टी को उनके बारे में बात करने का कोई हक नहीं है. अगर किसी ने किसानों को राहत दी है, तो वह अरविंद केजरीवाल की सरकार है, जिसने फसल खराब होने पर सबसे ज्यादा मुआवजा दिया. भाजपा केवल झूठ फैलाना जानती है. हम उनके झूठ का जवाब देंगे, चाहे वह सदन में हो या सड़क पर.
#WATCH दिल्ली: बीजेपी नेता मनोज तिवारी और अमित मालवीय को मानहानि नोटिस भेजने पर AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, " मैंने उन्हें मानहानि का नोटिस भेजा है और उन्हें कोर्ट में अपनी कही हुई बातों को साबित करना पड़ेगा। बीजेपी के लोग मेरी पत्नी और मेरे बारे में झूठ फैलाएंगे और वो चाहेंगे कि… pic.twitter.com/q8VjNcwOIz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 2, 2025
पत्नी का वोट काटने पर बोले संजय सिंह:
संजय सिंह ने यह भी कहा कि उनकी पत्नी का वोट कटवाने को लेकर भाजपा द्वारा लगाए गए आरोप हास्यास्पद हैं. भाजपा को न्यायालय में अपनी बातें साबित करनी होंगी, लेकिन मैं स्पष्ट कर दूं कि पूर्वांचल के लोगों के वोट कटने नहीं दूंगा. उनकी आवाज बनकर भाजपा की हर साजिश का पर्दाफाश करूंगा.