ETV Bharat / entertainment

राम चरण की 'गेम चेंजर' का ट्रेलर रिलीज, डबल रोल में भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाने आ रहे एक्टर - GAME CHANGER TRAILER

राम चरण स्टारर फिल्म गेम चेंजर का आज ट्रेलर रिलीज हो गया है. यहां देखें सबसे पहले.

Game Changer Trailer
गेम चेंजर' का ट्रेलर रिलीज (Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 2, 2025, 6:03 PM IST

Updated : Jan 2, 2025, 6:20 PM IST

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार राम चरण स्टारर मोस्ट अवेटेड पॉलिटिकल एक्शन-थ्रिलर फिल्म गेम चेंजर का ट्रेलर आज 2 जनवरी को रिलीज हो चुका है. गेम चेंजर ने पहले ही इस बात की जानकारी दे दी थी कि 2 जनवरी को फिल्म गेम चेंजर का ट्रेलर रिलीज होगा. वहीं, लंबे इंतजार के बाद आखिरकार गेम चेंजर का ट्रेलर रिलीज हो गया. गेम चेंजर को साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर शंकर ने डायरेक्ट किया है. डायरेक्टर शंकर और राम चरण की जोड़ी की यह पहली फिल्म है. गेम चेंजर में राम चरण के अपोजिट बॉलीवु़ड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आएंगी.

डबल रोल में भ्रष्टाचार मिटाने आ रहे राम चरण

ट्रेलर में राम चरण डबल रोल में भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाते हुए नजर आ रहे हैं. एक तरफ वे आईएएस हैं वहीं एक रोल उन्होंने आम आदमी का निभाया है. कियारा आडवाणी उनकी लवर के रुप में नजर आईं. राम चरण दोनों ही रोल में धमाकेदार एक्शन करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच वे अपने राज्य के भ्रष्टाचार को भी खत्म करते नजर आ रहे हैं.

राजामौली ने लॉन्च किया ट्रेलर

गेम चेंजर का ट्रेलर हैदराबाद के कोंडापुर में एक इवेंट में लॉन्च किया गया है. गेम चेंजर का ट्रेलर साउथ सिनेमा के दिग्गज फिल्म डायरेक्टर एस.एस राजमौली ने एएमबी सिनेमा से लॉन्च किया है. वहीं, अल्लू अर्जुन के संध्या थिएटर मामले को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने थिएटर्स पर स्पेशल सिक्योरिटी का इंतजाम करवाया है, जिससे यहां पहुंचने वाले लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े. दरअसल, थिएटर में टिकट लेकर ही इवेंट में एंट्री होगी. थिएटर और इसके अंदर पुलिस सुरक्षा का भी कड़ा इंतजाम है.

स्टारकास्ट और उनके रोल

फिल्म में राम चरण डबल रोल में होंगे. पहले रोल में वह आईएएस राम नंदन और दूसरे रोल में वह अपन्ना यानि राम के पिता के रोल में होंगे. अंजली अपन्ना की पत्नी का रोल करेंगी. कियारा का फिल्म में जबिलअम्मा का रोल है, जो कि राम नंदन संग इश्क लड़ाएंगी. एस जे सूर्या 'मोपीदेवी', श्रीकांत 'सत्यामूर्ति' और जयमराम चीफ मिनिस्टर रामचंद्रा रेड्डी के रोल में होंगे. फिल्म में सुनील, नासिर, शुभलेखा सुधाकर, प्रकाश राज, प्रवीना और मुरली शर्मा सहायक भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म का बजट 200 से 400 करोड़ रुपये का है. फिल्म के प्रोड्यूसर दिल राजू और शिरिष हैं. गेम चेंजर में एस. थामन का म्यूजिक है और श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस के बैनर तले फिल्म बनी है. 166 मिनट की फिल्म आगामी 10 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट मिला है.

ये भी पढे़ं :

भारत में 1200 करोड़ के करीब 'पुष्पा 2', क्या 'पुष्पाराज' ने तोड़ा 'बाहुबली 2' का वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड?, यहां जानें - PUSHPA 2 COLLECTION DAY 28

'सिकंदर' से 'वॉर 2' और 'जाट' से 'कूली' तक, 2025 में रिलीज होंगी हिंदी-साउथ सिनेमा से ये मास एक्शन और स्पाई फिल्में - MASS ACTION FILMS OF 2025

राम चरण की 'गेम चेंजर' को मिला U/A सर्टिफिकेट, इन सीन्स पर चली कैंची, जानें कितना है फिल्म का रन टाइम - GAME CHANGER GETS UA CERTIFICATE

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार राम चरण स्टारर मोस्ट अवेटेड पॉलिटिकल एक्शन-थ्रिलर फिल्म गेम चेंजर का ट्रेलर आज 2 जनवरी को रिलीज हो चुका है. गेम चेंजर ने पहले ही इस बात की जानकारी दे दी थी कि 2 जनवरी को फिल्म गेम चेंजर का ट्रेलर रिलीज होगा. वहीं, लंबे इंतजार के बाद आखिरकार गेम चेंजर का ट्रेलर रिलीज हो गया. गेम चेंजर को साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर शंकर ने डायरेक्ट किया है. डायरेक्टर शंकर और राम चरण की जोड़ी की यह पहली फिल्म है. गेम चेंजर में राम चरण के अपोजिट बॉलीवु़ड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आएंगी.

डबल रोल में भ्रष्टाचार मिटाने आ रहे राम चरण

ट्रेलर में राम चरण डबल रोल में भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाते हुए नजर आ रहे हैं. एक तरफ वे आईएएस हैं वहीं एक रोल उन्होंने आम आदमी का निभाया है. कियारा आडवाणी उनकी लवर के रुप में नजर आईं. राम चरण दोनों ही रोल में धमाकेदार एक्शन करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच वे अपने राज्य के भ्रष्टाचार को भी खत्म करते नजर आ रहे हैं.

राजामौली ने लॉन्च किया ट्रेलर

गेम चेंजर का ट्रेलर हैदराबाद के कोंडापुर में एक इवेंट में लॉन्च किया गया है. गेम चेंजर का ट्रेलर साउथ सिनेमा के दिग्गज फिल्म डायरेक्टर एस.एस राजमौली ने एएमबी सिनेमा से लॉन्च किया है. वहीं, अल्लू अर्जुन के संध्या थिएटर मामले को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने थिएटर्स पर स्पेशल सिक्योरिटी का इंतजाम करवाया है, जिससे यहां पहुंचने वाले लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े. दरअसल, थिएटर में टिकट लेकर ही इवेंट में एंट्री होगी. थिएटर और इसके अंदर पुलिस सुरक्षा का भी कड़ा इंतजाम है.

स्टारकास्ट और उनके रोल

फिल्म में राम चरण डबल रोल में होंगे. पहले रोल में वह आईएएस राम नंदन और दूसरे रोल में वह अपन्ना यानि राम के पिता के रोल में होंगे. अंजली अपन्ना की पत्नी का रोल करेंगी. कियारा का फिल्म में जबिलअम्मा का रोल है, जो कि राम नंदन संग इश्क लड़ाएंगी. एस जे सूर्या 'मोपीदेवी', श्रीकांत 'सत्यामूर्ति' और जयमराम चीफ मिनिस्टर रामचंद्रा रेड्डी के रोल में होंगे. फिल्म में सुनील, नासिर, शुभलेखा सुधाकर, प्रकाश राज, प्रवीना और मुरली शर्मा सहायक भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म का बजट 200 से 400 करोड़ रुपये का है. फिल्म के प्रोड्यूसर दिल राजू और शिरिष हैं. गेम चेंजर में एस. थामन का म्यूजिक है और श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस के बैनर तले फिल्म बनी है. 166 मिनट की फिल्म आगामी 10 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट मिला है.

ये भी पढे़ं :

भारत में 1200 करोड़ के करीब 'पुष्पा 2', क्या 'पुष्पाराज' ने तोड़ा 'बाहुबली 2' का वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड?, यहां जानें - PUSHPA 2 COLLECTION DAY 28

'सिकंदर' से 'वॉर 2' और 'जाट' से 'कूली' तक, 2025 में रिलीज होंगी हिंदी-साउथ सिनेमा से ये मास एक्शन और स्पाई फिल्में - MASS ACTION FILMS OF 2025

राम चरण की 'गेम चेंजर' को मिला U/A सर्टिफिकेट, इन सीन्स पर चली कैंची, जानें कितना है फिल्म का रन टाइम - GAME CHANGER GETS UA CERTIFICATE

Last Updated : Jan 2, 2025, 6:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.