ETV Bharat / sports

सिक्सर का जश्न मना रहे क्रिकेटर की हार्ट-अटैक से मौत, भयावह वीडियो हुआ वायरल - CRICKETER DIES

एक खिलाड़ी क्रिकेट खेलते समय गिर गया और उसकी मौत हो गई. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

Cricketer Dies
क्रिकेटर की हार्ट अटैक से मौत (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 2, 2025, 6:00 PM IST

Updated : Jan 2, 2025, 6:46 PM IST

जालना (महाराष्ट्र): एक ऐसी घटना हुई थी जिसमें एक क्रिकेटर की क्रिकेट खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी और इसका वीडियो भी वायरल हुआ था.

दरअसल, क्रिसमस के मौके पर मंगलवार को महाराष्ट्र के जालना जिले में 'क्रिसमस क्रिकेट ट्रॉफी' का आयोजन किया गया था. इसी वक्त बल्लेबाजी कर रहे विजय पटेल अचानक पिच पर गिर पड़े. जैसे ही वहां मौजूद टीम के साथी यह देखने के लिए दौड़े कि क्या हुआ है, विजय के प्राण पखेरू उड़ गए.

यह घटना क्रिसमस के मौके पर आयोजित 'क्रिसमस ट्रॉफी क्रिकेट मैच' के दौरान घटी. मैदान पर बल्लेबाज के छक्का मारने के बाद उनकी सेहत में बदलाव आया. बाद में वह बल्लेबाजी करने जाते समय गिर पड़े. मैदान पर मौजूद टीम के साथी और आयोजक उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए दौड़ पड़े. दुर्भाग्यवश, तब तक बहुत देर हो चुकी थी और विजय की मौके पर ही मौत हो गई.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विजय पटेल बिल्कुल फिट और उत्साहित दिख रहे थे. सिक्सर का जश्न मनाते समय सीने में तेज दर्द के कारण वह अचानक गिर पड़े. फिर साथी खिलाड़ियों ने तुरंत डॉक्टर को बुलाया और मामले की जानकारी दी. लेकिन डॉक्टर ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचते ही विजय की मौत हो गई.

हालांकि, विजय पटेल की मौत के कारण की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है. लेकिन शुरुआती जांच के मुताबिक पता चला है कि उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा था.

बता दें कि, ऐसी ही एक घटना पिछले महीने हुई थी. पुणे में आयोजित एक क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान एक 35 वर्षीय बल्लेबाज गिर गया और उसकी मौत हो गई. 35 साल के इमरान लगातार दो चौके लगाने के बाद गिर पड़े और उनकी मौत हो गई.

पिछले हफ्ते पश्चिम बंगाल के एक पूर्व रणजी क्रिकेटर की भी मौत हो गई. रात को खाना खाने के बाद सोते समय उनकी मौत हो गई थी. विजय हजारे और रणजी ट्रॉफी जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में टीम को जीत दिलाने वाले बल्लेबाज शुभोजीत बनर्जी का अचानक निधन हो गया. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में बंगाल का प्रतिनिधित्व किया. डॉक्टरों ने बताया कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई थी.

ये भी पढे़ं :-

जालना (महाराष्ट्र): एक ऐसी घटना हुई थी जिसमें एक क्रिकेटर की क्रिकेट खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी और इसका वीडियो भी वायरल हुआ था.

दरअसल, क्रिसमस के मौके पर मंगलवार को महाराष्ट्र के जालना जिले में 'क्रिसमस क्रिकेट ट्रॉफी' का आयोजन किया गया था. इसी वक्त बल्लेबाजी कर रहे विजय पटेल अचानक पिच पर गिर पड़े. जैसे ही वहां मौजूद टीम के साथी यह देखने के लिए दौड़े कि क्या हुआ है, विजय के प्राण पखेरू उड़ गए.

यह घटना क्रिसमस के मौके पर आयोजित 'क्रिसमस ट्रॉफी क्रिकेट मैच' के दौरान घटी. मैदान पर बल्लेबाज के छक्का मारने के बाद उनकी सेहत में बदलाव आया. बाद में वह बल्लेबाजी करने जाते समय गिर पड़े. मैदान पर मौजूद टीम के साथी और आयोजक उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए दौड़ पड़े. दुर्भाग्यवश, तब तक बहुत देर हो चुकी थी और विजय की मौके पर ही मौत हो गई.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विजय पटेल बिल्कुल फिट और उत्साहित दिख रहे थे. सिक्सर का जश्न मनाते समय सीने में तेज दर्द के कारण वह अचानक गिर पड़े. फिर साथी खिलाड़ियों ने तुरंत डॉक्टर को बुलाया और मामले की जानकारी दी. लेकिन डॉक्टर ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचते ही विजय की मौत हो गई.

हालांकि, विजय पटेल की मौत के कारण की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है. लेकिन शुरुआती जांच के मुताबिक पता चला है कि उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा था.

बता दें कि, ऐसी ही एक घटना पिछले महीने हुई थी. पुणे में आयोजित एक क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान एक 35 वर्षीय बल्लेबाज गिर गया और उसकी मौत हो गई. 35 साल के इमरान लगातार दो चौके लगाने के बाद गिर पड़े और उनकी मौत हो गई.

पिछले हफ्ते पश्चिम बंगाल के एक पूर्व रणजी क्रिकेटर की भी मौत हो गई. रात को खाना खाने के बाद सोते समय उनकी मौत हो गई थी. विजय हजारे और रणजी ट्रॉफी जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में टीम को जीत दिलाने वाले बल्लेबाज शुभोजीत बनर्जी का अचानक निधन हो गया. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में बंगाल का प्रतिनिधित्व किया. डॉक्टरों ने बताया कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई थी.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Jan 2, 2025, 6:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.