पटना: बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद से अबतक मंत्रिमंडल का विस्तार लटका हुआ है. वहीं जिन मंत्रियों ने शपथ ली है उनके बीच विभागों का बंटवारा नहीं हो सका है. इस पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के क्षेत्राधिकार में आता है. इस मामले में मुख्यमंत्री ही कुछ बता सकते हैं. हमसे पूछने पर कोई जानकारी नहीं मिल सकती है.
एनडीए में सब कुछ ठीक हैः राजद की ओर से यह कहा जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार में पेच फंस गया है. श्रवण कुमार ने कहा कि कोई पेच नहीं फंसा है. साथ ही सवाल उठाये कि उनको कैसे पता है. उन्होंने कहा कि सब कुछ स्मूथ है. विधानमंडल सत्र का समय लगातार बदले जाने पर श्रवण कुमार ने कहा कि विधानमंडल की कार्यवाही नियम और प्रकिया के तहत ही होगी. विधानसभा अध्यक्ष इस्तीफा नहीं दे रहे हैं, इस सवाल पर श्रवण कुमार ने कहा है समय आने पर सब कुछ नियम के तहत हो जाएगा.
कानून के हिसाब से ईडी की कार्रवाई हो रहीः तेजस्वी यादव के कहा है कि अभी खेला होगा, इस सवाल के जवाब पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जो हटते हैं कुछ ना कुछ बोल कर अपना मन ठंडा रखते हैं. जगह से जब भी बेजगह होते हैं तो अपने समर्थकों को कुछ बोलकर टाइट रखते हैं. बिहार और झारखंड में ईडी की कार्रवाई को लेकर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि ईडी की कार्रवाई कानून के हिसाब से होता है. पहले से कोई मामला होता है तो उसकी जांच होती है उसके बाद ही कार्रवाई होती है.