समस्तीपुर: बिहार में शराबबंदी के बाद भी ना तो इसकी बिक्री रुकी और ना ही सेवन पर रोक लग सका. बिहार के बोर्डर इलाके वाले राज्य से शराब की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है. समस्तीपुर में शराब बेचने का नया कारनामा सामने आया है. माफियाओं ने ग्राहक को फंसाने के लिए नए-नए ट्रिक्स का इस्तेमाल कर रहे हैं.
बिना पैसे शराब की बिक्री: दरअसल, गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस नगर थानाक्षेत्र के मगरदही मुहल्ले में छापेमारी करने गयी थी. इस दौरान जो खुलासा हुआ, उससे पुलिस भी हैरान है. शराब धंधेबाज ग्राहक से बिना पैसे लिए ही शराब बेच रहे थे. पैसे के बदले लोगों के सबसे कीमती सामान लेते थे.
भारी मात्रा में शराब बरामद: नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मगरदही मुहल्ले के एक मकान में छापेमारी करने गयी थी. कमरे से भारी मात्रा में शराब, नकद रुपए और 32 की संख्या में मोबाइल फोन बरामद किए. इस दौरान एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया. पुलिस की पूछताछ में उक्त आरोपी ने हैरान करने वाला खुलासा हुआ.
'मोबाइल दो और शराब लो': पुलिस की पूछताछ में धंधेबाज ने बरामद 32 मोबाइल के बारे में चौकाने वाली जानकारी दी. दरअसल, उसने बताया कि ग्राहक शराब लेने के लिए आते थे. अगर उनके पास पैसे नहीं रहते थे तो बदले में उनके कीमती मोबाइल रख लेता था. यानि पैसा नहीं भी है फिर भी 'मोबाइल दो और शराब लो' वाला धंधा चल रहा था.
"मगरदही मुहल्ले के वार्ड संख्या 35 स्थित एक मकान में गुप्त सूचना पर पंहुची पुलिस ने करीब 7 लीटर विदेशी शराब व करीब डेढ लाख रुपये नकद बरामद की है, 32 विभिन्न कंपनियों के मोबाइल बरामद किए गए हैं. इस दौरान इस धंधे में लिप्त एक धंधेबाज को हिरासत में लिया गया है." -आशुतोष कुमार, थानाध्यक्ष
यह भी पढ़ें:
- एक्सीडेंट के बाद गाड़ी छोड़कर भागे सवार, पुलिस पहुंची तो कार में मिली शराब की बड़ी खेप
- बिना शराब-डीजे वाली शादी पर मिलेगी शगुन की राशि, फिजूलखर्ची रोकने की अनोखी पहल
- दानापुर दियारा में चोरी की 70 बाइक के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार, शराब की ढुलाई में होता था इस्तेमाल
- ट्रक के तहखाने में 80 लाख के 'इंसानी बाल', क्यों बिहार के रास्ते चीन ले जा रहे थे तस्कर, जानें