भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया स्थित रंगरा सामुदायिक अस्पताल में एक नवजात की मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार बच्चे को ऑक्सीजन लगाया गया था, बिजली कटने के बाद जेनरेटर चालू करने में करीब आधे घंटे की देरी हुई और नवजात की मौत हो गयी. घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी. अस्पताल में हंगामे की सूचना पर रंगरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. परिजन, अस्पताल प्रशासन एवं जनरेटर सप्लाई का काम देखने वाले ठेकेदार पर एफआईआर की मांग कर रहे थे.
क्या है मामलाः मधेपुरा जिले के मोहम्मद सऊद आलम, पत्नी की डिलीवरी के लिए रंगरा अस्पताल पहुंचे थे. शादी के 5 साल बाद बच्चे का जन्म हुआ. काफी खुश थे. लेकिन उनकी खुशी डेढ़ घंटे भी नहीं रही. डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि बच्चे का 2:40 पर जन्म हुआ था तब वह पूर्ण रूप से स्वस्थ था. इस बात की जानकारी नर्स ने दी थी. नर्स ने कहा था कि बच्चे को अभी ऑक्सीजन लगाया हुआ है और बच्चा ठीक-ठाक है.
लापरवाही की हदः परिजनों ने बताया कि अचानक बिजली कट गयी. जनरेटर सुविधा उपलब्ध कराने में आधे घंटे देर हुई. जनरेटर की देखरेख करने वाले वहां मौजूद नहीं था. जब वह पहुंचा तो जनरेटर में तेल नहीं था. जनरेटर में तेल डालने और उसे चालू करने में करीब 20 से 25 मिनट का समय लग गया, बच्चे को ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं हो पाई. अस्पताल प्रभारी डॉक्टर रंजन को जब बच्चा के स्वस्थ होने की बात बतायी गयी तो उन्होंने स्टाफ को धमकाते हुए पूछा क्या बच्चा रो रहा था. डरी सहमी आशा ने कहा, 'बच्चा नहीं रो रहा था.'