गया: गया के एनडीए उम्मीदवार जीतन राम मांझी को भारतीय अवाम पार्टी ने अपना समर्थन दिया है. पार्टी के द्वारा आयोजित समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष रामेवश्वर प्रसाद यादव के द्वारा पूर्व सीएम जीतन राम मांझी का माला पहनाकर स्वागत किया गया. इस मौके पर पार्टी के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भी गया संसदीय क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी का स्वागत किया और समर्थन देने का भरोसा दिलाया.
'गया का नहीं हुआ सम्पूर्ण विकास': भारतीय अवाम पार्टी के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद यादव के द्वारा एनडीए प्रत्याशी श्री मांझी को समर्थन देने की घोषणा की गई. इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तौसुफुर रहमान खान, पप्पू खान, डॉ शशि कुमार, नागमणि, जदयू नेता चंदन यादव सहित कई अन्य नेता मौजूद थे. जीतन राम मांझी ने कहा कि अभी तक गया से जितने भी सांसद निर्वाचित हुए हैं किसी के द्वारा गया के सम्पूर्ण विकास की कोई पहल नहीं की गई है.
"गया-बोधगया ऐतिहासिक स्थल है, जिसका महत्व अयोध्या और काशी से कम नहीं है. जनता अगर भरोसा जताती है तो अयोध्या और काशी के तर्ज पर यहां का विकास किया जाएगा."-जीतन राम मांझी, एनडीए प्रत्याशी, गया
जीत के बाद बनावाएंगे कॉरिडोर: उन्होंने बुद्ध कॉरिडोर और विष्णु कॉरिडोर बनाने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि अगर कॉरिडोर बन जाता है तो स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा. इतना ही नहीं गया की पहचान सिर्फ बिहार के मानचित्र पर ही नहीं बल्कि देश के मानचित्र पर होगी. इस बाबत भारतीय अवाम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद यादव ने बताया कि गया संसदीय क्षेत्र के विकास को ध्यान में रखकर उनकी पार्टी ने यह अहम निर्णय लिया है.