नालंदा:बिहार के नालंदा में महिला की हत्या कर दी गई. इस घटना ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. मामला जिले के करायपरसुराय थाना क्षेत्र लोहंडा गांव के पास का है. जहां रक्षा बंधन पर भाई को राखी बांधने के बाद मायके से ससुराल लौटने के बाद महिला को गोलियों से छलनी कर दिया गया. गोली लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
महिला की गोली मारकर हत्या: वहीं, किसी तरह बच्चे को लेकर महिला का पति वहां से भागने में सफल रही लेकिन वह भी बुरी तरह से घायल हो गया. घर पहुंचकर उसने परिवार वालों को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद घरवालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी गई. वहीं, घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल पति को हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है.
केस वापस लेने का था दबाव:मृतका की पहचान मखदुमपुर गांव निवासी शिव कुमार की 35 वर्षीय पत्नी बबीता देवी के रूप में हुई है. उसे तीन गोली मारी गई है. घटना के संबंध में पति शिव कुमार यादव ने बताया कि राखी बांधकर लोहंडा से घर के लिए परिवार के साथ निकला था, तभी पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने घेरकर मारपीट की. जब हमलोगों ने भागने की कोशिश की तो बदमाशों ने मेरी पत्नी को गोली मार दी.
"राखी बांधने के बाद मेरी पत्नी मायके से मेरे घर जा रही था. मैं और मेरे बच्चे भी साथ में थे. रास्ते में बदमाशों ने घेरकर मेरी पत्नी को गोली मार दी. 3 साल पहले मेरी पत्नी के साथ छेड़खानी की गई थी. जिस मामले में आरोपी पर मुकदमा दर्ज हुआ तो पुलिस ने कार्रवाई कर जेल भेज दिया था. अभी कुछ दिन पहले आरोपी जेल से छूटकर बाहर आया तो केस वापस लेने का दवाब बना रहा था. जब वह इसका विरोध किया तो हत्या कर दिया."-शिव कुमार यादव, मृतक के पति