मुजफ्फरपुरःडेढ़ महीने बाद होनेवाली राष्ट्रीय स्तर की कबूतरबाजी के लिए मुजफ्फरपुर में 5 हजार कबूतरों की ट्रेनिंग शुरू हो गयी है.शहर के गरी बस्थान रोड की माली गली में कबूतरो को ट्रेनिंग दी जा रही है. जिसमें बिहार के अलावा पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों के कबूतरबाज अपने कबूतरों के साथ आए हुए हैं.
मुजफ्फरपुर के कई कबूतरबाज भी लेंगे हिस्साः कबूतरबाजी की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में कई बार अपने कबूतर उड़ा चुके कबूतरबाज राजकुमार राजू ने बताया कि "12 मई के बाद प्रतियोगिता का आयोजन होगा. उसके बाद बिहार स्तर पर भी कबूतर उड़ान भरेंगे. इन प्रतियोगिताओं में मुजफ्फरपुर शहर के करीब 25 से 30 कबूतरबाज हिस्सा लेंगे.इसको लेकर ट्रेनिंग की जा रही है.जो कबूतर सबसे ज्यादा देर तक आसमान में उड़ान भरेगा वो विजेता घोषित किया जाएगा."
3 महीने तक दी जाती है ट्रेनिंगःप्रतियोगिता में कबूतर अपना दम दिखा सकें इसके लिए उन्हें तीन महीने की ट्रेनिंग दी जाती है.इस दौरान उनके खाने-पीने का विशेष ध्यान रखना पड़ता है, इसमें काफी खर्चा भी होता है. खाने में प्रतिदिन सरसों, गेहूं, तिल, बाजरा और चना दिया जाता है. छोटे कबूतर के लिए एक ऊंचाई तय की जाती है. उसके ऊपर जाल लगाया जाता है.
1981 से हो रही है प्रतियोगिता:राजकुमार राजू ने बताया कि पुराने कबूतरबाजों में शहर के नवल किशोर सोनी, विजय कुमार सोनी, ललित कुमार सिंह समेत कई लोग भी शामिल है. मुजफ्फरपुर में ये प्रतियोगिता 1981 से होती आ रही है. एक दिन की इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कई राज्यों से कबूतरबाज आते हैं. दूसरे राज्यों से आनेवाले कबूतरबाजों का पूरा ध्यान रखा जाता है और उनके रहने से लेकर खाने तक की व्यवस्था की जाती है.
कैसे होता है विजेता का फैसला ?:राजू बताते हैं कि कबूतर प्रतियोगिता सुबह से शुरू हो जाती है. कबूतर के मालिक उसे आसमान में उड़ाते हैं. प्रतिभागी अपनी विरोधी टीम के घर पर रहते हैं ताकि, जजमेंट सही हो सके. जो कबूतर 12 से 13 घंटे उड़ते हैं और सही तरीके से अपने मालिक के पास लौट आते हैं. वही विजेता बनते हैं.
कबूतरों की पहचान के लिए इंतजामःकौन कबूतर किसका है इसकी पहचान के लिए उनके नाम के साथ-साथ अलग-अलग चिह्न भी लगाए जाते हैं.क्लाक, कलपेटा, लाल आंख, कलसिरा, कासमी, छाप दार, तांबरा, चीनी समेत कई किस्म के कबूतर प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हैं.कबूतर अपने माता पिता को पहचान सकें, इसके लिए उनके पैरों में प्लास्टिक या रबर का चिन्ह लगाया जाता है. प्रतियोगिता का आयोजन बाबा गरीबनाथ पिजन फ्लाइंग क्लब कराता है.
15 से अधिक प्रजाति को कर रहे है ट्रेनिंग:राज कुमार राजू ने बताया कि उनके पास करीब 15 प्रजाति के कबूतर हैं. इसमें कलसीरा, फीका, चीनी, जाग, हरा, कल्दुंबा, लालडुंबा, लाल आंख, कमग्गर, टैडी, खैरा, कलपुतिया, मस्कली, तांबर, बादामी समेत अन्य प्रजाति के कबूतर शामिल हैं. उन्होंने बताया की इसमें टैडी, बादामी, कमग्गर की ज्यादा रफ्तार है. ये जहां रहते हैं, वहीं अंडे देते हैं.
1. कलसीर कबूतर: इसकी खासियत यह है कि यह 10 से 15 घंटे लगातार आसमान में उड़ सकते हैं. इनकी खुराक सुच्चे मोती, बादाम, केसर, दूध, देसी घी और मेवा हैं.
2. टैडी कबूतर :इनकी खासियत यह है कि यह मालिक के इशारे पर काम करते हैं. इनकी खुराक गेहूं, चने, बाजरा, दाल आदि हैं.